सड़ी गली अवस्था में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। करीमगंज जिले के चरबाजार इलाके में शव मिला है। शव की पहचान नहीं हो पाई है।
शव की बरामदगी से इलाके में सनसनी है। रविवार को चरबाजार में परित्यक्त रेलवे घर के अंदर से फैल रही बदबू के कारण स्थानीय लोगों ने इसके स्रोत की तलाश की, तो एक परित्यक्त रेलवे के घर के एक कोने में एक अजनबी की जली हुई लाश पड़ी हुई थी।
Advertisement
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करीमगंज सिविल अस्पताल भेज दिया।
हालांकि समाचार संकलन तक मृतक की कोई पहचान नहीं हो पाई है और ये हत्या है या आत्महत्या इसको लेकर संदेह बरक़रार है। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि पुलिस जांच में घटना का असली रहस्य सामने आ जायेगा।