Wednesday, December 25, 2024

बांग्लादेश सीमा पर पकड़े गए तीन घुसपैठिए, पुलिस ने वापस बांग्लादेश भेजा, मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोशल मीडिया पर दी इसकी जानकारी

 

असम में घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन घुसपैठियों को पकड़कर सुरक्षाबलों ने बांग्लादेशी अफसरों को सौप दिया है। इन तीनों बांग्लादेशियों को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पकड़ा गया था।  इसकी जानकारी खुद असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने दी है।

न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक तीनों की पहचान मासूम खान, इकबाल हुसैन और मुजानुर रहमान के रूप में की गई है। इसको लेकर मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘भारत-बांग्लादेश सीमा पर कड़ी निगरानी रखते हुए असम पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 3 बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान की और उन्हें तुरंत बांग्लादेश वापस भेज दिया गया, टीम ने अच्छा काम किया।

बता दें कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बाद अब तक असम में लगभग 100 घुसपैठियों को पकड़ा गया है और बांग्लादेश के अधिकारियों को सौंप दिया गया है। बीएसएफ ने पूर्वोत्तर में 1,885 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर अपनी निगरानी बढ़ा दी है।

पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने पहले कहा था कि असम पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए सीमा पर हाई अलर्ट बनाए हुए है कि कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से राज्य में प्रवेश न करे। अधिकारी जीपी सिंह ने बताया था कि सीमा पर रक्षा की पहली पंक्ति में बीएसएफ है जबकि दूसरी पंक्ति के रूप में असम पुलिस भी हाई अलर्ट पर है। एजेंसी

 

Popular Articles