लखीपुर विधानसभा क्षेत्र में ‘एमएलए कप’ फ़ुटबाल चैम्पियनशिप के तृतीय सीजन का फाइनल मुकाबले के साथ संपन्न हुआ। क्षेत्र के लाबक चाय बागान के खेल मैदान में दीघली-लखीछरा एवं बोआली -चेंगजुर गांव पंचायत फुटबॉल टीम के बीच फ़ाइनल मुकाबला खेला गया। खेल काफी रोमांचक रहा। दोनों टीमों ने एक – एक गोल के साथ अंतिम समय में बड़ी संख्या में खेल देखने आई दर्शकों के धड़कन को बढ़ा दिया था। बाद में पेनल्टी शूटआउट के जरिए बोयाली -चेंगजुर गांव पंचायत फुटबॉल टीम ने डिगली-लखीछरा टीम को तीन गोल से पराजित कर ‘लखीपुर एमएलए कप’ पर कब्ज़ा जमाया।
फिलहाल फुटबाल चैम्पियनशिप में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य की खेल एवं युवा मामलों की मंत्री नंदिता गोरलोसा ने हिस्सा लेते हुए युवा फुटबॉल खिलाडियों का मनोबल बढ़ाया और आगे खेल के जरिए अपने क्षेत्र और राज्य का नाम ऊंचा करने के लिए प्रोत्साहत किया। इस अवसर पर लखीपुर के विधायक कौशिक राय, भाजपा जिला अध्यक्ष बिमलेंदु राय, प्रदेश भाजपा के महासचिव कनाद पुरकायस्थ, लखीपुर नगर पालिका के अध्यक्ष मृणाल कांति दास, मणिपुरी विकास परिषद की चेयरमैन रीना सिंह, पैलापुल नेहरू कॉलेज के प्रधानाचार्य शुभजीत चक्रवर्ती, देवान एवं लाबक चाय बागानों के महाप्रबंधक,सहित अन्य खेल प्रेमी लोग उपस्थित रहे।
Advertisement
विजेता टीम को एक लाख एक हजार रुपए का इनाम और कप प्रदान किया गया। जबकि रनर्स टीम को कप और 51 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई। खेल मंत्री नंदिता गोरलोसा, विधायक कौशिक सहित अन्य अतिथियों ने सम्मिलित रूप से पुरस्कार प्रदान किया। वहीं एमएलए कप चैम्पियनशिप में रुएलकम म्हार को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी और 11 हजार रुपए प्रदान किया गया। अनुकूल मौसम में बड़ी संख्या में आए खेल प्रेमियों ने मैच का आनंद लिया।
खेल एवं युवा मामलों की मंत्री नंदिता गोरलोसा ने अपने संबोधन में लखीपुर क्षेत्र के विधायक कौशिक राय द्वारा इस तरह के प्रयास के लिए बधाई दी। इस प्रकार के आयोजन से क्षेत्र के पिछड़े हुए इलाके के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिला है। छोटे छोटे गांव चाय बागानों से अनेक प्रतिभावान खिलाड़ियों को उभरकर राज्य और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिलेगा। उन्होंने असम सरकार द्वारा चलाए जा रहे खेल महारण में सभी स्तरों के खिलाड़ियों को पंजीकरण करने का आग्रह किया।
इसके पूर्व अपने स्वागत भाषण में विधायक कौशिक राय सभी का स्वागत करते हुए कहा कि आयोजक मंडली, खेल परिचालन समिति को पिछले एक महीने ग्यारह दिनों तक चले इस प्रतियोगिता में अथक परिश्रम के कारण ही यह प्रतियोगिता सफल हुआ है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले दिनों में टीम लखीपुर नाम से एक उत्तम फुटबॉल टीम तैयार होगा।
उन्होंने मंत्री से लाबक चाय बगान खेल मैदान को एक उन्नत खेल मैदान के रूप में बनाने का आग्रह किया। फाइनल मुकाबला का परिचालन, रेफरी निर्मल सिंह, परिमल साहा, आशुतोष री, रेमसंग म्हार और उत्तम फुलमाली ने किया। मुख्य समारोह का संचालन दूलन बावरी जबकि खेल समय एंकरिंग संजीव सिंह ने किया। ज्ञात रहे कि पिछले 18 अगस्त को लखीपुर एमएलए कप फुटबॉल प्रतियोगिता सीजन 3 का शुभारंभ हुआ था। इस चैम्पियनशिप में कुल 263 फुटबॉल दलों ने भाग लिया था। इन 263 टीमों से कुल चार हजार से अधिक खिलाड़ियों की भागीदारी रही।
(समाचार संकलन, चंद्रशेखर ग्वाला)
योगेश दुबे द्वारा संपादित…..