Wednesday, December 25, 2024

पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड भेलोगुरी मिसा उपकेँद्र में हिंदी पखवाड़ा का सफल समापन

 

पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड भेलोगुरी मिसा उपकेँद्र में हिंदी पखवाड़ा का सफल समापन हुआ। इस दौरान इनके कार्मिको, अधिकारियों और उनके परिवारोँ के मध्य कई प्रतियोगिताएं कराई गई। 14 सितंबर से 29 सितंबर तक आयोजित पखवाड़े में सभी ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि और निर्णायक के रूप में कठियातली के सेंट थॉमस इंग्लिश स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक रवींद्र साह ने भाग लिया। जबकि सम्मानीय अतिथि के रूप में इस केंद्र के उप महाप्रबंधक नेत्रमणि बोरा उपस्थित थे। इस मौके पर अन्य कार्मिको एवं अधिकारियों ने हिंदी की उपयोगिता पर अपने विचार साझा किए।

Advertisement

उप महाप्रबंधक नेत्रमणि बोरा ने पावर ग्रिड अधिकारी,कर्मचारियों को हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग करने का आह्वान किया। सहायक प्रबंधक प्रतीक कुमार ने कहा कि हिंदी केवल हमारी मातृभाषा व राजभाषा ही नहीं बल्कि यह राष्ट्रीय अस्मिता और गौरव का प्रतीक है।

मुख्य अतिथि ने हिंदी की उपयोगिता और विश्व भाषा की ओर अग्रसर होने के इसके कदम की ओर अपने विचार रखें। प्रतियोगिताएं के सभी विजयी प्रतिभागियों और सांत्वना प्रतिभागियों को उप महाप्रबंधक ने पावर ग्रिड की ओर से पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन) प्रतीक कुमार ने की। अधिकारी राजेन देवनाथ आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

(समाचार संकलन डिंपल शर्मा)

Popular Articles