Tuesday, December 24, 2024

विभिन्न पूजा समितियों पर सड़कों को नुकसान पहुंचाने और अतिक्रमण कर पूजा पंडाल बनाने के लगे आरोप

 

एक ओर जहां पूजा पंडालों और मां दुर्गा की प्रतिमा का काम जोर – शोर से चल रहा, तो वहीं दूसरी तरफ सिलचर शहर में विभिन्न पूजा समितियों पर सड़कों को नुकसान पहुंचाने और अतिक्रमण कर पूजा पंडाल बनाने के आरोप लगे हैं।

नागरिक हित रक्षा संग्राम परिषद के हरिदास दत्ता ने यह आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एक – डेढ़ महीने पहले तक इसी जर्जर रास्ता घाट के लिए कितना आंदोलन हुआ। सड़क का पुनर्निर्माण हुआ, तो अब पूजा आयोजन समितियां रोड को क्षति पहुंचा रहे है। जिला प्रशासन द्वारा जारी कड़े निर्देश के बावजूद सड़क को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

Advertisement

उन्होंने शहर के कई इलाकों के नाम गिनाए, जहां सड़कों के अतिक्रमण ही नहीं लइटिंग के लिए सडकों को खोदा जा रहा है। जिला प्रशासन से तत्काल इसे संज्ञान में लेने की अपील। उन्होंने बताया कि कई जगहों में सड़क पर पूजा पंडाल बना दिया गया है, ऊपर से बड़े – बड़े द्वार बनाए जा रहे, लाइटिंग होगी, लिहाज़ा सड़क में गड्ढे कर बांस को टिकाया गया है।

Advertisement

दुर्गा पूजा उनका प्रमुख पर्व है। हर्षोल्लास लोग मनाए, लेकिन सड़कों का अतिक्रमण और क्षति पहुंचाने से परेशानी जनता को ही होने वाला। पूजा के समय जाम की समस्या बढ़ेगी। इसके अलावा दुर्गा पूजा के बाद सड़कों पर जो गड्ढे किए गए उन्हें नहीं भरा गया, तब किया होगा। धीरे – धीरे रास्ता पुनः जर्जर हो जाएंगे, इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी।

Popular Articles