Wednesday, December 25, 2024

असम में पकड़े गए 14 बांग्लादेशी, मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा बोले- हम सीमा पर रख रहे कड़ी नजर

 

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को कहा कि राज्य में अवैध रूप से घुसने के आरोप में 14 बांग्लादेशियों को पकड़ा गया है और उनमें से नौ के पास आधार कार्ड भी मिले हैं। डॉ. शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि इन विदेशियों को मंगलवार को दक्षिण सलमारा-मनकाचर और करीमगंज जिलों में पकड़ा गया था।

उन्होंने कहा, खुफिया जानकारी के आधार पर, कल दक्षिण सलमारा और करीमगंज में असम पुलिस ने अवैध रूप से प्रवेश करने वाले 14 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा। उनमें से नौ के पास भारतीय आधार कार्ड पाए गए।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने राज्य पुलिस बल की प्रशंसा करते हुए कहा, जब से बांग्लादेश में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हुई है, हमने कड़ी निगरानी रखी है और इस अवधि में 108 घुसपैठियों को पकड़ा है।’

असम के करीमगंज, कछार, धुबरी और दक्षिण सलमारा-मनकाचर जिले बांग्लादेश के साथ 267.5 किलोमीटर की अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करते हैं।

Advertisement

पकड़े गए घुसपैठियों की पहचान मो. अरिफुल इस्लाम, मो. मोनीर हुसैन, मोफाज़ल हुसैन, मो. मिज़ानुर रहमान, मो. अबैदुल्लाह हसन, अशराफुल इस्लाम, मनिक मिआह, नोबी हुसैन, वलीउल उल्लाह, हज़रत अली, सफिकुल इस्लाम, फुरखान अली, मोमिनुल हक़ और मो. अनवर हुसैन के रूप में हुई है।

मालूम हो कि करीमगंज के सुतारकांडी में एक एकीकृत जांच चौकी (आईसीपी) है। पूर्वोत्तर में तीन आईसीपी हैं। जिनमें से दो अन्य मेघालय के देवकी और त्रिपुरा के अखौरा में स्थित है।

असम के पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने हाल ही में कहा था कि राज्य पुलिस और बीएसएफ कानून के अनुसार गैर-भारतीयों को बांग्लादेश से देश में प्रवेश करने के प्रयास को रोकने की हर संभव कोशिश की जा रही है। सभी भारतीय पासपोर्ट धारकों को संकटग्रस्त बांग्लादेश से लौटने की अनुमति दी जाएगी।

Popular Articles