Wednesday, December 25, 2024

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा 

 

लखीपुर क्षेत्र का लालांग चाय बागान हनुमान मंदिर परिसर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। प्रति वर्ष आश्विन अमावस्या, महालया के दिन पुरे देश में आरएसएस द्वारा शोभायात्रा निकाली जाती है।

Advertisement

इसी क्रम में लखीपुर खंड ने भी आज उक्त शोभायात्रा का आयोजन किया।  इस पथ संचालन में पैलापुल,दिवान, लाबक,बड़थल, शिबपुर, लखीपुर आदि इलाकों से लगभग तीन सौ से अधिक आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ भाग लिया।

Advertisement

आज का यह पथ संचालन क्षेत्र का विभिन्न मार्गों से होते हुए पैलापुल स्थित लखीपुर जिला खेल मैदान में समापन हुआ। इस अवसर पर लखीपुर जिला कार्यवाहक गौतम शुक्लवैद्य ने बौद्धिक प्रदान किया। शोभायात्रा के दौरान इलाके के लोगों द्वारा उनका अभिवादन किया।

चंद्रशेखर ग्वाला

Popular Articles