Wednesday, January 15, 2025

पिछले 4 वर्षों में 1,188 चाय बागानों को 246 करोड़ से अधिक की राशि वितरित : मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा 

 

वित्त वर्ष 2024-25 में 131 चाय बागानों को 39.01 करोड़ रुपये का वित्तीय अनुदान दिया गया

असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने सोशल मीडिया मंच “एक्स” लिखा है कि चाय क्षेत्र, खास तौर पर पारंपरिक और विशेष चाय के उत्पादकों को बढ़ावा देने के लिए, हम एक विशेष प्रोत्साहन योजना (एटीआईएसआईएस) के माध्यम से अपने चाय उत्पादकों की सहायता कर रहे हैं।

Advertisement

मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में 131 चाय बागानों को 39.01 करोड़ रुपये का वित्तीय अनुदान दिया गया। असम चाय उद्योग विशेष प्रोत्साहन योजना (एटीआईएसआईएस) की मुख्य विशेषताओं पर प्रकाश डाला।

Advertisement

डॉ. शर्मा ने आगे कहा है कि पिछले 4 वर्षों में, उन्होंने 1,188 चाय बागानों को 246 करोड़ से अधिक की राशि वितरित की है। श्रमिकों के  के हितों के लिए भी अनेक पहल की गई। विभिन्न योजनाओं का लाभ चाय जनसमुदाय भी उठा रहा। न्यूनतम मज़दूरी में बृद्धि हुई है। सरकार द्वारा तय मज़दूरी को लागू कराया गया है।

योगेश दुबे द्वारा संपादित

Popular Articles