Wednesday, December 25, 2024

दुर्गा पूजा से पहले सड़कों का पुनर्निर्माण कार्य पूरा क्यों नहीं हो सका, कांग्रेस ने भाजपा सरकार से किया सवाल 

 

मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा पर वादाखिलाफी का आरोप

दुर्गा पूजा से पहले सिलचर के खस्ताहाल सड़कों के मरम्मतीकरण कार्य पूर्ण हो जाएगा, मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा के इस वादे को विफल करार देते हुए कांग्रेस ने घेरा है। सिलचर कांग्रेस बाकायदा आज एक संवाददाता सम्मेलन कर भाजपा सरकार की जमकर बखिया उधेड़ी। सिलचर कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत पाल ने कहा कि सिलचर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा था कि दुर्गा पूजा से पहले सिलचर शहर का रास्ता चकाचक हो जाएगा।

दुर्गा पूजा से पूर्व सिलचर के सड़कों का मरम्मतीकरण पूर्ण न होने पर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को घेरा।

जर्जर सड़कों की सूरत बदल देंगे। फिर ऐसा क्या हुआ ? जो अभी तक सड़कों का पुनर्निर्माण नहीं हो सका है। अभिजीत पाल ने दावा किया कि महज 10 प्रतिशत काम हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि जितना काम हुआ बहुत ही निम्न स्तर का काम हुआ है। ठेकेदार सही तरीके से काम नहीं कर रहे, जहां रास्ता ठीक हुआ, वहां पुनः गड्ढे हो रहे। कांग्रेस नेता पाल ने कहा कि मुख्यमंत्री से लेकर सिलचर के सांसद परिमल शुक्लवैद और स्थानीय विधायक दीपायन चक्रवर्ती को भी घेरा।

Advertisement

अभिजीत पाल ने आरोप लगाया कि दुर्गोत्सव प्रारंभ हो गया, लेकिन पूजा से पूर्व खस्ताहाल सड़कों के मरम्मतीकरण पूर्ण कर लेने के मुख्यमंत्री का वादा पूरा नहीं हुआ है। सड़कों की वर्तमान दशा पर भी हल्ला बोला। छष्ठी तक अब भी काम पूर्ण नहीं हुआ । जनता को जो समस्या हो रही इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा । जनप्रतिनिधियों को उनका कर्तव्य याद दिलाया । नालियों का भी काम संपन्न नहीं हुआ है ।

अभिजीत पाल ने कहा, बरसात के समय शहर के कई प्रमुख इलाकों में नालों का गंदा पानी सड़कों पर आ जाता है। इस परिस्थिति के लिए भाजपा सरकार और ठेकेदार दोनो को दोषी बताया ।  कांग्रेस ने कहा कि ठेकेदार यदि समय पर काम पूरा नहीं कर सके तो ऐसे ठेकेदारों के खिलाफ सरकार क्या कदम उठा रही । भाजपा सरकार के हिंदुत्व राजनीति पर निशाना साधा ।

Advertisement

उन्होंने कहा, भाजपा हिंदू राजनीति करती है। लेकिन हिंदुओं के इतने बड़े उत्सव से पूर्व भाजपा सरकार सड़कों के मरम्मतीकरण तक नहीं करा सकी । उनका कहना था कि जिला प्रशासन, पीडब्ल्यूडी और एनएचआईडीसीएल के साथ मिलने से सटीक जवाब तक नहीं मिल पाता । अभिजीत पाल ने कहा कि दुर्गा पूजा के समय वह राजनीति नहीं करना चाहते, किंतु जनता की समस्याओं पर चुप भी नहीं बैठ सकते ।

कांग्रेस हमेशा सरकार को आईना दिखाती रहेगी । कांग्रेस नेता सूजन दत्ता, संजीव राय सहित अन्य ने भी संबोधित किया । शहर में ट्रैफिक समस्या पर भी जमकर हल्ला बोला।

समाचार संकलन एवं संपादित योगेश दुबे

 

Popular Articles