Friday, December 27, 2024

असम में 11 करोड़ से अधिक मूल्य की ड्रग्स जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार

 

मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने असम पुलिस की थपथपाई पीठ, कहा गुड जॉब

असम के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग अभियानों के दौरान करीब 11 करोड़ की नशीली दवाएं (ड्रग्स) जब्त की गई हैं और दो तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोशल मीडिया पर बताया कि बिश्वनाथ जिले में पुलिस ने एनएच-15 पर एक वाहन को रोका और उसमें से 1.57 करोड़ का 314 किलो गांजा बरामद किया। वहीं, कछार के सिलचर और सोनाई के नतून रामनगर में 572 ग्राम हेरोइन और 10 हजार याबा टैबलेट्स जब्त की गईं, जिनकी कीमत करीब 7 करोड़ रुपये है।

करीमगंज जिले में विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने एक ट्रक को रोककर 80,000 याबा टैबलेट जब्त किया है। एंटी-नारकोटिक्स ऑपरेशन को सफल अंजाम दिया। इस सिलसिले में दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री ने करीमगंज पुलिस को इस कार्रवाई के लिए पीठ थपथपाई है।

Advertisement

प्रतिबंधित नशीले पदार्थों के खिलाफ कछार पुलिस का अभियान जारी है । गत कल एक विशेष इनपुट पर दो अलग अलग अभियान में सात करोड़ मूल्य की मादक द्रव्य पदार्थ में हेरोइन और भारी मात्रा में याबा टैबलेट्स जब्त हुआ है । इस सिलसिले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। कछार जिले के पुलिस अधीक्षक नुमाल महत्ता ने मीडिया को यह जानकारी दी ।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सिलचर के कनकपुर के द्वितीय खंड और सोनाई के नतून रामनगर के प्रथम खंड में पुलिस ने छापेमारी की । 44 साबुन की डिब्बियों में 572 ग्राम संदिग्ध हेरोइन जब्त हुआ हैं। जबकि अन्य अभियान में दस हजार याबा टैबलेट्स बरामद किया गया है।

Advertisement

नतून रामनगर के अख्तर हुसैन बरभुइया नामक एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। नशीले पदार्थों के परिवहन में इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया है। नशीले पदार्थों की खेप को मिजोरम के वैरेंगटे से अवैध रूप से ले लाया गया था। आगे की जांच जारी है । राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा कछार पुलिस की पीठ थपथपाई है।

देर शाम को एक और अभियान चलाया गया। मिजोरम की तरफ जा रहे ट्रक की सिलचर बाईपास पर तलाशी के दौरान 500 बैग खाद बरामद किया गया। यह खेप अवैध रूप से जा रहा था। पुलिस को गुमराह करने के लिए बताया गया कि सूअर के चारे लोड है। वह एक गोदाम से लोड किए है। फिलहाल पुलिस ने इस सिलसिले में राधाकांत नमसुद्र और सीटू विश्वास को गिरफ्तार किया। दोनों ही काटीगोरा थाना अंतर्गत कलाइन के निवासी है।

Yogesh Dubey 

Popular Articles