Tuesday, April 22, 2025

वरिष्ठ समाजसेवी उदय शंकर गोस्वामी का मनाया गया 80वां जन्मदिन

 

वरिष्ठ समाजसेवी तथा कछार भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष उदय शंकर गोस्वामी का 80वां जन्मदिन मनाया गया। सिलचर के मेहरपुर इलाके में एक विवाह भवन में उनका अवतरण दिवस मनाया गया। इस मौके पर उनके परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों, शुभचिंतकों, राजनीतिक दलों के नेतागण, समाजसेवियों, शिक्षाविद, उद्योगपतियों सहित अलग – अलग क्षेत्रों से बधाई देने वालों की उपस्थिति रही।

Advertisement

श्री गोस्वामी के मंगल कामना हेतु पूजा हुआ। 80 मिट्टी के दीयों में दीप प्रज्वलित किए गए। श्री गोस्वामी ने परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में केक काटे। श्री गोस्वामी स्वस्थ एवं दीर्घायु रहे इन मंगल कामनाओं के साथ लोगों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी। हिंदीभाषी चाय जनसमुदाय मंच ने जन्मदिन के मेमोंटो, अंगवस्त्र, फूलों का गुलदस्ता आदि भेंट कर जन्मदिन की बधाई दी।

Advertisement

श्री गोस्वामी के 80वें जन्मदिन पर 80 डिये प्रज्वलित किया। श्री गोस्वामी हिंदीभाषी चाय जनसमुदाय मंच के अध्यक्ष भी है। ईंट भट्टा एसोसिएशन से भी लोग शामिल हुए और श्री गोस्वामी को उनके जन्मदिन की बधाइयां व शुभकामनाएं दी। रात्रि समय भोज का आयोजन हुआ।

Popular Articles