Saturday, January 4, 2025

13 नवंबर को सामागुरी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रशासन ने कसी कमर 

 

1,80,448 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग

नगांव जिला आयुक्त कार्यालय के सभा कक्ष में आज 88 नंबर सामागुरी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के संदर्भ में एक विशेष सभा आयोजित किया गया। जिला आयुक्त नरेंद्र कुमार शाह के अध्यक्षता में आयोजित सभा में आगामी उपचुनाव के संदर्भ में जरूरी नीति निर्देश को अवगत करते हुए सभी का सहयोगिता के लिए कामना की।

Advertisement

सामागुरी उपचुनाव में इस बार 1,80,448 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इनमें से 91,304 पुरुष मतदाता, 89,133 महिला मतदाता और 11 तीसरे लींग के मतदाता हैं। सामागुरी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हेतु 197 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। आगामी 13 नवंबर को सामागुरी विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव हेतु उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र 18 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक जमा कर सकेंगे।

नामांकन पत्र का जांच 28 अक्टूबर को किया जाएगा। कोई भी उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र 30 अक्टूबर तक वापस ले सकेंगे। 23 नवंबर को मतगणना किया जाएगा। इसके अलावा आज जिला आयुक्त ने जिले के विभिन्न विभाग के अधिकारियों और राजनीतिक प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था और चुनावी आचरण विधि के नीति नियम को अवगत किया। आज के इस सभा में जिला पुलिस अधीक्षक स्वप्न नील डेका, चुनाव अधिकारी शेखर फुकन के अलावा जिला प्रशासन के कई अधिकारी उपस्थित थे।

डिंपल शर्मा

Popular Articles