ट्रक से जब्त अवैध खाद
कछार पुलिस शनिवार की आधी रात को विशेष अभियान के दौरान 300 बोरियां उर्वरक खाद जब्त किया। एक विशेष इनपुट पर पुलिस ने एक ट्रक को रोका और तलाशी दौरान वाहन में किसी वैध दस्तावेज के 300 बोरी अवैध उर्वरक लदा हुआ था। खाद को असम के पड़ोसी राज्य मिजोरम में भेजा जाना था। खाद की खेप कहां से लोड हुआ इसकी जानकारी खंगाली जा रही है।
पुलिस ने इस संबंध में नजमुल मुख्यालय तालुकदार और मिटन अहमद लस्कर को भी गिरफ्तार किया है। दोनों ही कछार जिले के धोलाई के चन्नीघाट के निवासी है। इस संबंध में सिलचर थाना मामला दर्ज किया गया है। उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
वहीं एक अन्य अभियान में काटिगोरा थाना अंतर्गत डिगोरखाल टोल गेट पर नियमित जांच के दौरान मेघालय से आ रहे एक वाहन को रोका गया और गहन तलाशी लेने पर उसमें से बरामद 10 कार्टून में लगभग 120 बोतलें वाइन (750 मिली लीटर), आईएमएफएल (केवल मेघालय में बिक्री के लिए) थीं और 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।