Photo
कौशिक रॉय फैन क्लब द्वारा विधायक अखिल गोगोई का पुतला फूंका गया। अकील के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करने की भी चेतावनी दी गई। मालूम हो कि रविवार को अखिल गोगोई ने कौशिक राय पर कई गंभीर आरोप और आपत्तिजनक बयानबाजी की थी।
अखिल की ओर से लखीपुर के विधायक कौशिक राय को मुख्यमंत्री का कलेक्टर और अमर्यादित शब्द कहे जाने पर ‘कौशिक रॉय फैन क्लब ने तीव्र विरोध जताया। मंगलवार सुबह तपांग मंडल में कौशिक राय फैन क्लब की ओर से अखिल का पुतला जलाकर विरोध जताया गया। क्लब के अध्यक्ष संजीत देव व सचिव रंजू दास ने उनकी टिप्पणी की कड़ी निंदा की। कहा गया कोई भी आरोप तथ्यात्मक आधार पर होना चाहिए।
अखिल ने उनके सम्मानीय विधायक खिलाफ अमर्यादित शब्द और गलत आरोप लगाए। आरोप में कोई सच्चाई नहीं है। विधायक कौशिक राय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी से वे नाराज है। बताया गया कि अखिल के खिलाफ जल्द ही थाने में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।