Photo
लखीपुर सह – जिले के पैलापुल में भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद, पूर्वोत्तर केंद्र द्वारा प्रायोजित तथा नेहरू कॉलेज के पॉलिटिकल साइंस विभाग एवं आईक्यू ए सी द्वारा “राष्ट्र निर्माण में युवा सशक्तिकरण और चुनौतियां” इस विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। नेहरू कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ शुभजीत चक्रवर्ती,की अध्यक्षता में आयोजित प्रथम सत्र में प्रोफेसर विश्वजीत पाल ने स्वागत वक्तव्य रखा।
नेहू, शिलोंग के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ. एच श्रीकांत, मुख्य वक्ता तथा असम विश्वविद्यालय पूर्व कुलपति प्रोफेसर देवाशीष भट्टाचार्य, प्रोफेसर ज्योतिराज पाठक, राष्ट्र विज्ञान विभाग बोडोलैंड विश्वविद्यालय, नेहरू कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ चंदन दे उपस्थित रहे। आमंत्रित अतिथियों के हाथों दीप प्रज्ज्वलित बाद सत्र में विभिन्न वक्ताओं ने उपरोक्त विषय पर अपने विचार प्रकट किए।
संगोष्ठी में वक्ताओं ने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका के बारे में विचार साझा किए। लखीपुर नगरपालिका अध्यक्ष मृणाल कांति दास, प्रदीप कुमार दे, लखीपुर जिला एस सी बोर्ड के अध्यक्ष देवाशीष राय सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
चंद्रशेखर ग्वाला