Monday, December 23, 2024

मंत्री कौशिक राय ने ‘पूर्व कछार प्रेस क्लब’ के भवन निर्माण हेतु धनराशि मंजूरी के लिए दिया आश्वासन, पत्रकार समाज ने किया उनका सम्मान 

‘पूर्व कछार प्रेस क्लब’ ने मंत्री कौशिक राय का किया सम्मान

राज्य के बराक घाटी विकास विभाग सहित कई प्रमुख विभागों के मंत्री कौशिक रॉय ने लखीपुर के ‘पूर्व कछार प्रेस क्लब’ के स्थायी भवन के निर्माण के लिए धन आवंटित करने का आश्वासन दिया। सोमवार को उन्होंने पुर्व कछार प्रेस क्लब के पदाधिकारियों से हुई मुलाक़ात के दौरान कहा कि आगामी वर्ष फरवरी महीने में प्रेस क्लब भवन के निर्माण के लिए धन आवंटित हो इसकी पहल करेंगे।

सोमवार सुबह प्रेस क्लब के अध्यक्ष कबीर अहमद लश्कर, महासचिव पुलक कुमार दास की उपस्थिति में उनका प्रतिनिधिमंडल मंत्री से उनके घर जाकर मिले। इस प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष चंद्र नारायण सिंह, कोषाध्यक्ष असीम रॉय, अमर दास, चन्द्रशेखर ग्वाला शहादत अली बर्भुइया, दीपिका मल्लिक शामिल थी। इस अवसर पर मंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

साथ ही सम्मानपूर्वक प्रेस क्लब भवन निर्माण के लिए मंत्री को लिखित आवेदन दिया गया। मंत्री कौशिक राय ने पत्रकार समाज को भरोसा दिलाया कि वर्ष 2025 में फ़रवरी महीने में प्रेस क्लब भवन के निर्माण के लिए राशि की मंजूरी पर पहल करना चाहेंगे। गौरतलब है कि पिछले वर्ष लखीपुर के विधायक तथा वर्तमान मंत्री कौशिक रॉय ने पैलापूल में पूर्व कछार प्रेस क्लब के लिए अपनी जमीन की व्यवस्था की थी। मंत्री कौशिक राय ने प्रेस क्लब की भूमि व्यवस्थापन एवं भवन निर्माण हेतु धनराशि आवंटित करने का वादा किया था। मंत्री के इस पहल से पूर्व कछार प्रेस क्लब के सदस्यों ने उनका धन्यवाद किया।

चंद्रशेखर ग्वाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles