Monday, December 23, 2024

असम में भर समाज ओबीसी श्रेणी में हुआ शामिल, मुख्यमंत्री का जताया आभार 

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ऑल असम भर समाज कल्याण संस्था के पदाधिकारीगण

असम में भर समाज को ओबीसी श्रेणी में शामिल कर लिया गया है। ऑल असम भर समाज कल्याण संस्था ने इसकी जानकारी दी। संस्था ने राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा का आभार व्यक्त किया है। सरकार के इस न्याय संगत निर्णय से भर समाज बहुत खुश है।

संस्था के कछार इकाई के महासचिव कृष्ण भर और सह – सचिव सीताराम भर ने सिलचर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लंबे समय से लंबित उनकी प्रमुख मांग को सरकार ने पूरा किया है। उनका समाज बहुत ही पिछड़ा हुआ है। उनके समाज के बच्चे हर क्षेत्र में उपेक्षा के शिकार होते थे। ओबीसी श्रेणी में भर समाज को शामिल किया जाए यह प्रयास चलाया जा रहा था, जो अब वर्तमान सरकार में पूरा हुआ है।

भर समाज की तरफ से मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा के अलावा मंत्री कृष्णेंदु पाल, मंत्री कौशिक राय और राताचेरा के विधायक विजय मालाकार का आभार जताया। कृष्णा भर ने कहा कि विधायक विजय मालाकार के पास जब भी गए उनका सकारात्मक साथ मिला। विधायक ने भरोसा दिलाया था वह मुख्यमंत्री से बातचीत कर भर समाज की मांग को पूरा करने में हर संभव सहयोग करेंगे। मंत्री कृष्णेंदु पाल सहित बराक घाटी के अन्य सभी विधायकों के संयुक्त प्रयास से ही काम हुआ है। इसका लाभ समाज और उनके बच्चों को प्राप्त होगा।

राज्य स्तर पर वे ओबीसी श्रेणी में अंतर्भूत हो गए है, लेकिन केंद्रीय स्तर पर, अर्थात केंद्र सरकार द्वारा भी, उनके समाज को ओबीसी का दर्जा मिले उसके लिए संस्था जोरदार अभियान चलाएगा। उन्हें पूर्ण भरोसा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्री व बराक घाटी के जनप्रतिनिधियों का सहयोग मिलेगा इसकी आशा एवं अपेक्षा रखते हैं। अन्य कई मांगों को भी मीडिया के समक्ष रखा। राज्य में टीजीएल चाहिए इसे मांग को आगे बढ़ाया। कहा गया बराक घाटी में रहने वाला भर समाज आजीवन भाजपा के साथ है। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष हरि नाथ भर सहित बद्री भर व रामदुलाल भर की उपस्थिति रही।

योगेश दुबे

चंद्रशेखर ग्वाला की रिपोर्ट : बड़खोला विधानसभा क्षेत्र में ऑल असम भर समाज कल्याण संस्था के मासिमपुर शाखा के पदाधिकारियों ने गत 16 तारीख को असम सरकार के सोशल जस्टिस एंड एम्पोवेर्मेंट द्वारा जारी एक अधिसूचना के तहत भर और राजभर जाति को भी OBC की सूची में शामिल किए जाने पर असम सरकार के मुख्यमंत्री, डॉ हिमंत विश्व शर्मा, नवनियुक्त मंत्रियों कौशिक राय, कृष्णेंदु पाल सहित राताबाड़ी क्षेत्र के विधायक विजय मालाकार को विशेष धन्यवाद दिया।
आज इलाके के भर समाज के प्रमुख व्यक्तियों ने मीडिया के साथ बातचीत में असम सरकार के इस फैसले का तहेदिल से स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। अब असम में रहने वाले भर और राजभर लोगो को OBC कास्ट सर्टिफिकेट मिलना आरम्भ हो जायेगा। सरकार के इस फैसले ने उनके समाज को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी। उनका कहना था कि पिछले लगभग दो सौ वर्षों से वे लोग असम राज्य के विभिन्न चाय बागानों में रहते आ रहे हैं। इन समाज के लोगों का कोई आरक्षण नहीं होने के कारण सभी प्रकार आरक्षित सरकारी सुविधाओं से वंचित रहे हैं।
तत्कालीन सरकारों ने भर/राजभर समाज को झांसे में रखकर अपनी राजनीतिक फायदा बटोरते रहे थे। इस कार्य में विलंब होने का एकमात्र कारण कांग्रेस सरकार ही थी। इतने वर्षों बाद वर्तमान डॉ हिमंत विश्व शर्मा की सरकार ने भर समाज के प्रति उचित निर्णय लिया है। भर समाज के शिक्षा अभूतपूर्व विकास संभव होगा, सरकारी नौकरियों की चयन प्रक्रिया में भी काफी लोगों को जगह मिलेगी। आज के इस संवाददाता सम्मेलन में संस्था के श्रीनाथ भर, बाबुल भर, सनत भर, चंद्रमा भर, मुन्ना भर, दिनेश भर, मोतीलाल भर, हरिशंकर भर, सहित लगभग एक सौ से अधिक भर समाज के लोग उपस्थित रहे। सभी ने जमकर आतिशबाजी कर हिमंत विश्व शर्मा, कृष्णेन्दु पाल, कौशिक राय, विजय मालाकार, तथा भाजपा जिन्दाबाद के नारे लगाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles