जिला अस्पताल, लखीपुर, भूमि पूजन समय मंत्री कौशिक राय
कछार जिले के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल के निर्माण के लिए आज भूमि पूजन कार्य संपन्न हुआ। लखीपुर सह – जिले के बहुप्रतीक्षित 100 बेड वाले जिला अस्पताल का भूमि पूजन राज्य के बराक घाटी विकास विभाग समेत कई प्रमुख विभागों के मंत्री कौशिक राय के हाथो हुआ। इस अवसर पर कछार जिला आयुक्त मृदुल यादव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। असम सरकार ने इस आधुनिक अस्पताल के निर्माण के लिए 107 करोड़ 44 लाख रुपये आवंटित किया है।
दो वर्षों में निर्माण कार्य संपन्न करने का लक्ष्य रखा गया है। मंत्री कौशिक राय ने अपने संबोधन में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा का आभार व्यक्त किया, जिनकी वजह से लखीपुर में यह सपना साकार हो पा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में एक-एक कर कार्य स्थापित हो रहा है। मंत्री ने कहा कि यह अस्पताल न केवल लखीपुर, बल्कि कछार जिले के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा भी देगा। यह स्वास्थ्य सेवा में एक क्रांतिकारी कदम है।
अस्पताल भवन आठ तल्ले का होगा। अत्याधुनिक सुविधा से लैस होगा। विभिन्न गंभीर बिमारियों का इलाज की सुविधा भी लखीपुर जिला अस्पताल में होगी। रोगियों को सिलचर मेडिकल कॉलेज में जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। डॉक्टर और नर्स के लिए आवास की भी बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री के अगुवाईमें प्रदेश तेजी आगे बढ़ रहा। लखीपुर सह – जिला बना और गत चार वर्षों के अंदर 1000 करोड़ से अधिक रूपए के प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है। आने वाले दिनों में यहां की जनता की बेहतरी के लिए कई अन्य प्रोजेक्ट पर काम किया जाएगा। मंत्री कौशिक राय ने उन योजनाओं के बारे उल्लेख किया, जो काम हो गए अथवा होने वाले है।
मंत्री ने लाबक अस्पताल के विकास के लिए भी अपनी इच्छा प्रकट की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के मामले में एक समय लखीपुर बहुत उन्नत था, लेकिन पुनः वही स्थिति हासिल करने का वक्त आ गया है। मंत्री कौशिक राय ने अपने विधानसभा क्षेत्र के जयपुर, बिन्नाकांदी में कॉलेज एवं खेल मैदान निर्णाम का भरोसा दिलाया।उन्होंने सिंगेरवंद -तोलेनग्राम इलाके में बराक नदी पर एक नए सेतु निर्माण का ऐलान किया।मंत्री ने क्षेत्र के लाबक चाय बगान अस्पताल का भी जिक्र किया, उन्होंने कहा कि उक्त चाय अस्पताल में मलेरिया का खोज किया गया था। मंत्री राय ने इस अस्पताल को जिला अस्पताल का दर्जा दिए जाने पर असम के मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा का धन्यवाद किया।
भाजपा जिला अध्यक्ष विमलेंदु राय ने भी अपने वक्तव्य में इस अस्पताल को जिला अस्पताल के रूप में स्थापित करने तथा अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एक उत्तम अस्पताल भवन निर्माण में मंत्री कौशिक राय की भूमिका एवं प्रयास को सराहा। कछार जिले के आयुक्त मृदुल यादव ने भूमि पूजन के दिन को ऐतिहासिक पल बताया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में हो रहे विकास को परिलक्षित करता है। इस दौरान वह लोगों से सुरक्षित ड्राइविंग और नशा न करने का भी सन्देश दिया। लखीपुर सह – जिला आयुक्त ध्रुबज्योति पाठक ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस अस्पताल के निर्माण से लखीपुर सहित आसपास के लोगों को अभुतपूर्व उपकार होगा।
लखीपुर म्युनिसिपल बोर्ड के अध्यक्ष मृणाल कांति दास, स्वास्थ्य विभाग के जॉइंट डायरेक्टर डॉ. आशुतोष वर्मन, भाजपा नेता संजय ठाकुर, लखीपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष गुंजन कर, सह -आयुक्त लख्यजीत गोगोई, लखीपुर जिला मजिस्ट्रेट पंखी हाजरिका, अस्पताल प्रबंधन समिति के अध्यक्षा संम्पा दास, लोकनिर्माण विभाग के सह अभियंता, राजा बाजार भाजपा मंडल अध्यक्ष शुभंकर ग्वाला,, लखीपुर जिला अस्पताल एसडीएम डॉ. टी चौधुरी समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
योगेश दुबे / चंद्रशेखर ग्वाला