Saturday, January 4, 2025

हिंदीभाषी समन्वय मंच द्वारा बीनाकांदी चाय बागान में कंबल एवं उपयोगी वस्त्रों का वितरण 

प्रायः 200 ग्राम वासियों के बीच कंबल वितरित किए गए

हिंदीभाषी समन्वय मंच, सिलचर ने सामाजिक उत्थान की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बीनाकांदी चाय बागान के बोवाली चाय बागान में कंबल वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10:30 बजे स्थानीय नाच घर में ओंकार ध्वनि के साथ हुआ। इस आयोजन का संचालन स्थानीय संयोजक दीपक प्रजापति ने किया, जबकि मंच के महासचिव दिलीप कुमार और वरिष्ठ समाजसेवी दुर्गा प्रसाद कानू ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम किसी सरकारी सहायता से नहीं, बल्कि मंच के कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों के सहयोग से आयोजित किया गया है।

मंच ने जरूरतमंद ग्रामवासियों के लिए कंबल, पुराने उपयोगी वस्त्र और बच्चों के लिए चॉकलेट का वितरण किया। इस अवसर पर प्रायः 200 ग्राम वासियों के बीच कंबल वितरित किए गए। इसके अलावा, बच्चों, महिलाओं और पुरुषों के लिए उपयोगी वस्त्र भी बांटे गए। ग्रामवासियों ने मंच के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे जरूरतमंदों के प्रति एक सच्चा सेवा कार्य बताया। इस कार्यक्रम में सिलचर से हिंदीभाषी महिला मंच की अध्यक्षा डॉ. रीता सिंह, हिंदीभाषी समन्वय मंच के कोषाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक राजन कुंवर, प्रेरणा भारती की संपादक श्रीमती सीमा कुमार और समाजसेवी राजकमल गिरि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उनके साथ विश्वजीत अधिकारी, मुकेश कुमार सिंह और अग्रता कुमार ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

फकीरटीला से दीपक यादव और उनकी टीम के सदस्य शिवाजीत नोनिया, प्रीतम बाग्ती, विक्रम कुर्मी, सानू बाग्ती और राहुल बाग्ती ने कंबल और वस्त्र वितरण में सक्रिय योगदान दिया। स्थानीय समाजसेवी जयन प्रजापति, शत्राजीत प्रजापति, गौतम प्रजापति, राजू रविदास, मोहन कुमार और फुदुन घटवार ने भी कार्यक्रम की सफलता में अहम भूमिका निभाई। हिंदीभाषी समन्वय मंच हर वर्ष चाय बागान क्षेत्रों में इस प्रकार के सेवा कार्य आयोजित करता है, जिससे गरीब और जरूरतमंद लोगों को सहायता मिल सके। यह आयोजन न केवल मंच की सामाजिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि सामुदायिक समरसता और मानवता की मिसाल भी प्रस्तुत करता है। ग्राम वासियों की ओर से मंच के कार्यकर्ताओं को उनके इस प्रयास के लिए आभार प्रकट किया गया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों की आशा जताई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles