शिक्षा विकास परिषद, दक्षिण असम प्रांत के अंतर्गत संचालित है विद्यालय
समता सेवा ट्रस्ट, सिलचर ने मकर सक्रांति के पावन अवसर पर शिक्षा विकास परिषद, दक्षिण असम प्रांत के अंतर्गत संचालित सरस्वती विद्या मंदिर, बड़ा हाफलोंग में स्थित आवासीय विद्यालय के छात्रों हेतु 142 नग कंबल प्रदान कर मानव सेवा का कार्य किया।
शिक्षा विकास परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री महेश भागवत व परिषद के प्रांतीय सचिव डॉ. दीपांकर पाल ने भेंट ग्रहण करते हुए समता सेवा ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया एवं उन्होंने बताया के उनकी स्कूलों में ज़्यादातर पिछड़े श्रेणी के बच्चे पड़ते है और समता सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रदत्त सहयोग उनके लिए अति उपयोगी सिद्ध होगा।
समता सेवा ट्रस्ट की और से सुरेंद्र कोठारी, अमन सिपानी, नरेंद्र सेठिया, राजेश गुलगुलिया प्रमुख उपस्थित रह कर कंबल प्रदान का कार्य सम्पन्न किया व आगे भी यथा संभव सहयोग करने का आश्वासन प्रदान किया।