रेस्क्यू में जुटे अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए मंत्री कौशिक राय
असम के दीमा हसाओ जिले के उमरंगसो, तीन किलों में स्थित कोयला खदान से पानी निकालने का काम जारी है और अधिकारी उन पांच श्रमिकों का पता लगाने में विफल रहे हैं जो 10 दिन से इसमें फंसे हुए हैं। राज्य के खान एवं खनिज समेत कई प्रमुख विभागों के मंत्री कौशिक राय रेस्क्यू ऑपरेशन की पल – पल की अपडेट ले रहे हैं। मंत्री राय बचाव अभियान का आकलन करने के लिए घटनास्थल का दौरा किया।
रेस्क्यू टीम के अलग – अलग एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बातचीत कर फंसे अन्य श्रमिकों का पता लगाने के लिए जारी अभियान का आकलन किया। वहीं अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी कि ओएनजीसी और कोल इंडिया द्वारा लाई गई मशीनों का इस्तेमाल करके खदान से पानी बाहर निकाला गया और जल स्तर काफी कम हो गया है। अधिकारी ने बताया कि नौ पंप की मदद से जल निकासी का काम किया जा रहा है जबकि छह अतिरिक्त मशीनों को रखा गया है।
छह जनवरी को जब खदान में पानी भर गया था तब नौ श्रमिक खदान में फंस गए थे। तब से अब तक चार शव बरामद किये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जल स्तर शुरू में 100 फुट पर था और यह धीरे-धीरे कम हो रहा है तथा वर्तमान स्तर का पता लगाया जा रहा है। पानी का स्तर कम होने के बाद ही गोताखोर फंसे हुए श्रमिकों की तलाश के लिए खदान के अंदर जाएंगे। चारों शव पानी में तैरते हुए पाए गए थे जिन्हें नौसेना, सेना और एनडीआरएफ के गोताखोरों ने बाहर निकाला।
पहला शव पिछले बुधवार को बरामद किया गया था तथा तीन अन्य शव शनिवार को बरामद किये गये थे। पहले दिन से ही सेना, असम राइफल्स, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से बचाव अभियान चलाया जा रहा। फिलहाल जैसे – जैसे दिन बीत रहे खदान में फंसे अन्य श्रमिकों के जीवित होने को लेकर कम होती जा रही हैं।
योगेश दुबे / एजेंसी