महिला रानी कमलापति एक्सप्रेस से अगरतला से बरौनी जा रही थी
एक आकस्मिक घटनाक्रम में बिहार की एक महिला ने गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 पर एक बच्चे को जन्म दिया, जिससे एक साधारण ट्रेन यात्रा एक अविस्मरणीय पल में बदल गई। उक्त महिला रानी कमलापति एक्सप्रेस से अगरतला से बरौनी जा रही थी। उस दौरान उसे अचानक प्रसव पीड़ा हुई।
सूचना मिलने पर, पूसी. रेलवे के अधिकारियों ने तुरंत आवश्यक कदम उठाए और महिला समेत उसके परिवार के सदस्यों को गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर उतरने की सलाह दी। ट्रेन के गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही रेलवे के चिकित्सक और रेलवे सुरक्षा बल की महिला कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्टेशन पर ही महिला का सफल प्रसव कराया। जन्म के बाद महिला को तुरंत आगे की चिकित्सा के लिए उसके पति के साथ एम्बुलेंस द्वारा गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचाया गया।
पूसी. रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी जारी दी। बयान में कहा गया कि पूसी। रेलवे प्राधिकारी किसी भी आपातकालीन स्थिति में अपने यात्रियों को हमेशा आवश्यक सहायता प्रदान करने को तत्पर है।