Saturday, April 19, 2025

असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने ‘अभिभावक मंत्रियों’ की नियुक्ति की, कौशिक राय श्रीभूमि, कृष्णेंदु पाल हैलाकांदी और जयंत मल्लबरुआ पर कछार जिले का जिम्मा 

जिलों के संतुलित, तेज और सतत विकास के लिए बल 

असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने राज्य के सभी जिलों में सरकारी नीतिगत फैसलों, प्रशासनिक सुधारों और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए ‘अभिभावक मंत्री (Guardian Ministers)’ नियुक्त किए हैं। इन जिलों के संतुलित, तेज और सतत विकास के लिए असम के सभी 35 जिलों के लिए 17 अभिभावक मंत्री’ नियुक्त किए गए हैं।

नियत मंत्री सभी केंद्र प्रायोजित योजनाओं के साथ-साथ राज्य की अपनी प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों के कार्यान्वयन के लिए जिम्मेदार होंगे। राज्य में जिला स्तर पर प्रशासनिक कार्यों के समन्वय के लिए सरकार ने 35 जिलों में अभिभावक की जिम्मेदारियों का पुनर्वितरण किया है। शनिवार को एक सरकारी अधिसूचना में इसकी घोषणा हुई। मंत्रियों में बराक घाटी से कौशिक राय श्रीभूमि और मोरीगांव जबकि कृष्णेंदु पाल को हैलाकांदी व नगांव जिले का जिम्मा दिया गया।

इसके अलावा जयंत मल्लबरुआ कछार के अलावा बाक्सा तथा तामुलपुर जिले के भी अभिभावक मंत्री के रूप काम देखेंगे। रंजीत कुमार दास धुबड़ी, बोगाईगांव, अतुल बोरा कामरूप ( एम ), नलबाड़ी, यूजी ब्रह्मा कोकराझार, चिरांग, अशोक सिंघल ग्वालपाड़ा, विश्नाथ, केशब महंत दरंग, साऊथ सालमारा,होजाइ, अजंता नेओग जोरहाट, चंद्र मोहन पटवारी कामरूप, बरपेटा, रनोज पेगु सिवसागर, लखीमपुर, पीयूष हज़ारिका सोनितपुर, उदालगुरी, जोगेन मोहन डिब्रूगढ़, माजुली, बिमल बोरा तिनसुकिया, चराइदेओ, नंदिता गार्लोसा वेस्ट कार्बी आंगलोंग, कार्बी आंगलोंग, प्रशांत फुकन धेमाजी, बजाली और रुपेश ग्वाला को गोलाघाट व दिमा हसाओ का अभिभावक मंत्री बनाया गया है।

योगेश दुबे

Popular Articles