Photo
पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के 17वें प्रांतीय अधिवेशन के अवसर पर प्रांतीय पुरस्कारों की श्रृंखला में शिवसागर के वरिष्ठ समाजसेवी, शिक्षाविद्, साहित्यकार, अनुवादक स्मृतिशेष भाईजी शुभकरण शर्मा (मरणोपरांत) को “रूपकुंवर ज्योतिप्रसाद अग्रवाल लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड” प्रदान किया जाएगा। आजीवन सम्मान और पुरस्कार से कोसों दूरी बनाए रखने वाले स्मृतिशेष भाईजी शुभकरण शर्मा को मरणोपरांत रूप से यह अवार्ड आगामी 22 एवं 23 मार्च 2025 को सिलचर में आयोजित होने वाले पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलनके 17वें प्रांतीय अधिवेशन के अवसर पर प्रदान किया जाएगा।
पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन की प्रांतीय पुरस्कार चयन समिति के संयोजक तथा पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकाश खंडेलवाल की अध्यक्षता में आज गुवाहाटी स्थित सम्मेलन के प्रांतीय कार्यालय में आयोजित हुई सभा के उपरांत यह घोषणा की गई। उल्लेखनीय है कि मारवाड़ी सम्मेलन शिवसागर शाखा ने प्रांतीय पुरस्कार चयन समिति को “रूपकुंवर ज्योतिप्रसाद अग्रवाल लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड” के लिए स्मृतिशेष भाईजी शुभकरण शर्मा का नामांकन दाखिल किया था।
स्वर्गीय शुभकरण जी शर्मा मारवाड़ी सम्मेलन शिवसागर शाखा के सलाहकार, पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य रहने के साथ ही शिवसागर के वृहत्तर मारवाड़ी समाज की प्रतिनिधि संस्था मारवाड़ी पंचायत जन दातव्य समिति के पूर्व अध्यक्ष, श्री सुंदरमल मॉडर्न स्कूल प्रबंध समिति के पूर्व अध्यक्ष, लायंस क्लब शिवसागर के पूर्व अध्यक्ष तथा डिस्ट्रिक्ट 322 D के पूर्व कैबिनेट सचिव, शिवसागर स्पोर्टिंग एसोसिएशन के सलाहकार, पारीक सभा शिवसागर एवं पूर्वोत्तर पारीक परिषद के संस्थापक अध्यक्ष, श्री कृष्ण गोवर्धनधारी गौशाला नाजिरा के पूर्व अध्यक्ष, शिवसागर चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष, वन बंधु परिषद एकल अभियान के शिवसागर अंचल समिति के पूर्व अध्यक्ष, अखंड हरिकीर्तन समिति के पूर्व अध्यक्ष, मारवाड़ी जनसेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष, शिवसागर सत्संग समिति आदि सहित अनेकों सामाजिक, शैक्षणिक, साहित्य, सांस्कृतिक और जनसेवी संस्थाओं से सक्रिय रूप से जुड़े हुए थे।
इसके साथ ही प्रांतीय पुरस्कारों की श्रृंखला में डॉ सुनीता अग्रवाल को स्वर्गीय धर्मचंद जैन शिक्षा पुरस्कार, धेमाजी निवासी उमेश खंडेलिया को साहित्य एवं सांस्कृतिक समन्वय के क्षेत्र में स्वर्गीय नंदकिशोर माहेश्वरी पुरस्कार, नगालैंड के दीमापुर निवासी बासु दम्माणी को राजनीति के क्षेत्र में स्वर्गीय हीरालाल पटवारी पुरस्कार, डिब्रुगढ़ के विजय खेमानी को जनसेवा के क्षेत्र में स्वर्गीय मुरलीधर सुरेका पुरस्कार, गुवाहाटी के ओंकार पारीक को पत्रकारिता के क्षेत्र में स्वर्गीय जी एल अग्रवाला पुरस्कार तथा उत्कृष्ट संस्था का पुरस्कार गुवाहाटी के श्री मारवाड़ी हिंदी पुस्तकालय को प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है।
पुरस्कार चयन समिति मे संयोजक ओमप्रकाश खंडेलवाल के अलावा बिनोद रिंगानिया एवं अशोक अग्रवाल सहित प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा, उपाध्यक्ष मुख्यालय रमेश चांडक, महामंत्री विनोद कुमार लोहिया एवं संयुक्त मंत्री मनोज कुमार काला शामिल हैं। मारवाड़ी सम्मेलन शिवसागर शाखा के अध्यक्ष विजय कुमार चित्तावत, सचिव रूपचंद करनानी एवं कोषाध्यक्ष विजय कुमार छावछरिया ने स्वर्गीय शुभकरण शर्मा को मरणोपरांत रूपकुंवर ज्योतिप्रसाद अग्रवाल लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजे जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए पुरस्कार चयन समिति के सभी सदस्यों का आभार जताया है।