अमिताभ राय ने रखी आधारशिला
सिलचर शहर की प्रतिष्ठित एवं प्राचीन अन्नपूर्णा मंदिर के पुनर्निर्माण हेतु सोमवार को भूमि पूजन एवं आधारशिला रखी गई। मंत्री कौशिक राय के प्रतिनिधित्व के रूप में पहुंचे भाजपा नेता अमिताभ राय ने आधारशिला रखी। इस अवसर पर कछार भाजपा के अध्यक्ष रुपम साहा, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अभिजीत पाल, अन्नपूर्णा मंदिर समिति के सचिव पंडित आनंद द्विवेदी उपस्थित थे।
इस दौरान गायत्री दुबे, देवी प्रसाद दुबे, जयश्री लाला, युगल किशोर त्रिपाठी, राजकुमार दुबे, संजीव राय, अपर्णा तिवारी, सुपर्णा तिवारी, सरोज मिश्रा आदि लोगों की उपस्थित रही। इसके पूर्व आठ ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ विधिवत पूजा हुई। हवन अनुष्ठान हुआ। पंडित आनंद द्विवेदी ने बताया कि मंदिर बहुत ही प्राचीन है।
बराक नदी के तट से सटे अन्नपूर्णा मंदिर की स्थापना 1859 में हुआ था। शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी स्व. विशुन लाला द्वारा मंदिर की प्रतिष्ठा की गई थी। मंदिर का अब जीर्णोद्धार किया जा रहा। मंदिर भव्य बन रहा। पंडित आनंद द्विवेदी ने कहा कि मंदिर प्रांगण के दूसरे छोर पर भूमि पूजन एवं आधारशिला रखी गई। एक – डेढ़ वर्षों में मंदिर का जीर्णोद्धार पूर्ण होने की संभावना जताया। शहर वासियों से सहयोग की अपेक्षा की।