- यह अवसर न केवल सनातन संस्कृति एवं राष्ट्र प्रेम को प्रोत्साहन देने का होगा, बल्कि पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ के विचारों से सीखने और प्रेरणा लेने का भी उत्तम अवसर होगा।
प्रसिद्ध राष्ट्रवादी वक्ता, विचारक पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का 30 मार्च को सिलचर में कार्यक्रम हैं। सिलचर तथा बराक घाटी की जनता उनके आगमन को लेकर काफी उत्साहित है। हिंदीभाषी चाय जनसमुदाय मंच की ओर से मेहरपुर, सनसिटी परिसर में स्थित “हंसी खुशी” भवन में एक कार्यक्रम रखा गया है। अपरान्ह चार बजे से आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रवादी विचारक पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ जी मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेंगे। मंच के अध्यक्ष उदय शंकर गोस्वामी, कार्यकारी अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह और महासचिव कंचन सिंह एक संवाददाता सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रदीप गोस्वामी, युगल किशोर त्रिपाठी, जयप्रकाश गुप्ता, मनीष पांडेय, प्रमोद जायसवाल, राजीव कुमार राय, मनोज कुमार साह आदि मौजूद थे। श्री गोस्वामी ने कहा कि बड़े ही हर्ष का विषय है कि प्रख्यात सनातन धर्म प्रचारक एवं राष्ट्रवादी विचारक पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ कापुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ को सुनने का अवसर मिलने जा रहा है। हिंदीभाषी चाय जनसमुदाय मंच कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा। श्री गोस्वामी ने कहा कि सनातन संस्कृति के प्रखर वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ अपने ओजस्वी भाषणों एवं राष्ट्रवादी विचारधारा के लिए जाने जाते हैं।
वे सनातन धर्म, भारतीय संस्कृति और राष्ट्रहित से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं। उनका प्रवचन युवाओं में राष्ट्र प्रेम और धर्म के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए प्रसिद्ध है। श्री गोस्वामी ने कहा कि पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ को सुनने के लिए लगभग दो हज़ार लोगों के आने की संभावना है। मंच तैयारियों में जुटा हुआ है। असम विश्वविद्यालय के कुलपति, सिलचर एनआईटी के डायरेक्टर सहित विभिन्न कॉलेजों, सामाजिक, सांस्कृतिक संगठनों, प्रबुद्ध नागरिकों, चाय बागानों से लोग शामिल होंगे। मंच के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सिंह ने मीडिया के माध्यम से इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इसे सफल बनाने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि यह अवसर न केवल सनातन संस्कृति एवं राष्ट्र प्रेम को प्रोत्साहन देने का होगा, बल्कि पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ के विचारों से सीखने और प्रेरणा लेने का भी उत्तम अवसर होगा। सिलचर के नागरिकों से निवेदन है कि वे 30 मार्च अपराह्न 4:00 बजे पहुंचकर इस भव्य कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाएं। पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ प्रसिद्ध राष्ट्रवादी वक्ता, विचारक, कार्यकर्ता और सार्वजनिक व्यक्तित्व हैं । उनके वक्तव्य श्रोताओं को भारत के इतिहास एवं राजनीति की वास्तविक्ताओं से अवगत कराने के साथ ही उनमे गहरे राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करते हैं। सोये हुए हिन्दुओं को जगाने का काम कर रहे हैं।
वे अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र रह चुके हैं। वह पाकिस्तान के आज टीवी के साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने तीन बार के कार्यकाल के साथ प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया के सबसे लंबे समय तक सेवारत महासचिव का रिकॉर्ड भी बनाया है।उन्हें भारत के मीडिया व्यक्तियों के क्लब के प्रमुख के रूप में चुना गया, और कानूनी विरोध के बावजूद उनकी सेवा बहाली की गई।प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में अपने समय के दौरान, उन्होंने मीडिया की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने के लिए तत्कालीन यूपीए सरकार द्वारा उठाए गए उपायों का विरोध किया।
उन्होंने भारतीय संविधान के विवादास्पद अनुच्छेद 35A और अनुच्छेद 370 के खिलाफ अभियान चलाया। उन्होंने “वी द सिटिजन्स” नामक एक गैर सरकारी संगठन की स्थापना की। उन्होंने संदीप कुलकर्णी के साथ भारत के सर्वोच्च न्यायालय में अनुच्छेद 35A और अनुच्छेद 370 की वैधता पर सवाल उठाते हुए भारत के सर्वोच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की। अगस्त 2019 में, भारत सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया गया। फ़िलहाल हिंदीभाषी चाय जनसमुदाय मंच उनके दौरे को लेकर तैयारियों में जुटा है। अधिक से अधिक लोग उन्हें सुन सके इसकी व्यवस्था की जा रही है।