Tuesday, April 8, 2025

पंचायत चुनाव के लिए बच्चों के भविष्य से खिलवाड़, रद्द की गईं 11वीं की परीक्षाएं

File Photo

पंचायत चुनाव के लिए असम में 11वीं की परीक्षाएं की रद्द कर दी गई। यानी इस साल अब शेष परीक्षाएं होंगी ही नहीं, उन्हें सीधे 12वीं की परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। असम के शिक्षा मंत्री डॉ. रनोज पेगू ने खुद इसका ऐलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि असम राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड (ASSEB) ने पंचायत चुनावों की वजह से उच्चतर माध्यमिक प्रथम वर्ष की परीक्षा 2025 यानी 11 वीं की शेष विषयों की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं।

उन्होंने लिखा है कि पंचायत चुनाव की प्रक्रिया तकरीबन 20 मई तक चलेगी, इसमें प्रदेश के शिक्षकों को लगाया जाएगा, ऐसे में परीक्षाएं कराना मुश्किल होगा। इसीलिए बोर्ड ने फैसला लिया है कि जो छात्र मार्च 2025 की परीक्षा में शामिल हो रहे थे, उन्हें 2026 में एचएस अंतिम वर्ष की परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। असम में इससे पहले 11वीं का ही गणित का प्रश्न पत्र लीक होने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी, अभी तक इसकी दोबारा डेट घोषित नहीं की गई थी, अब ये परीक्षा पूरी तरह ही रद्द कर दी गई हैं।

शिक्षाविदों का मानना है कि इससे असम में 11 वीं पढ़ने वाले छात्रों का नुकसान होगा, वह इस बात का असेसमेंट नहीं कर पाएंगे कि बारहवीं के लिए उनकी तैयारी कैसी है। शिक्षाविद ये भी कहते हैं कि परीक्षा और चुनावों की तिथि का क्लैश का पहले से ध्यान रखना चाहिए था। बोर्ड का इस तरह का निर्णय छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ की तरह है। बोर्ड ने इस बारे में एक बयान जारी कर कहा कि पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद कहा गया कि राज्य के शिक्षक चुनाव की तैयारी, मतगणना, कर्मचारियों के प्रशिक्षण, चुनाव के संचालन आदि कामों में लगेंगे।

राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक यह प्रक्रिया 20 मई 2025 तक जारी रहेंगी। पंचायत चुनाव 27 जिलों में दो चरणों में आयोजित किए जाएंगे। असम राज्य चुनाव आयुक्त आलोक कुमार ने ANI से बातचीत में बताया कि पहले चरण का मतदान 2 मई को 14 जिलों में होगा, जबकि दूसरे चरण का मतदान 7 मई को 13 जिलों में होगा. मतों की गिनती 11 मई को होगी.इसमें 90.71 लाख पुरुष मतदाता और 89.65 लाख महिला मतदाता शामिल होंगे, इसके लिए 25007 केंद्र बनाए गए हैं। एजेंसी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles