Tuesday, April 8, 2025

गुमड़ा चाय बागान से दो नाबालिग लड़कियों की मानव तस्करी के मामले में आरोपी रुपाली दत्ता नामक महिला तेलंगाना से गिरफ्तार

रुपाली दत्ता

कछार जिले के कलाइन पुलिस स्टेशन अंतर्गत गुमड़ा चाय बागान से दो नाबालिग लड़कियों की मानव तस्करी के मामले में आरोपी रुपाली दत्ता नामक महिला को गिरफ्तार किया गया है। तेलंगाना के साइबराबाद, रंगा रेड्डी,नानकरामगुडा क्षेत्र, गाचीबोवली में रुपाली दत्ता के होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। कछार पुलिस की एक विशेष टीम गई थी और गिरफ्तार कर सिलचर लेकर आई है।

रुपाली कछार जिले के कलाइन, ब्राह्मणग्राम की निवासी है। रुपाली की सहयोगी गंगा गंजू अब भी फरार बताई जा रही है। कलाइन पुलिस स्टेशन में दर्ज ( केस संख्या 15/2025 ) मामलों की जांच कर पुलिस गंगा गंजू सहित अन्य आरोपियों की भी तलाश करने में जुटी है। मालूम हो कि हालही में कछार में चाय बागानों की गरीब नाबालिग किशोरियों को नौकरी का झांसा देकर बाहरी राज्यों में बिक्री करने का मामला सामने आया था।

उल्लेखनीय है कि बराक चाय श्रमिक यूनियन द्वारा इस मुद्दे को उठाए जाने के बाद कछार पुलिस ने मामले पर कार्रवाई शुरू की थी। इस विषय को बराक चाय श्रमिक यूनियन के महाचिव राजदीप ग्वाला ने पुलिस अधीक्षक नुमाल महत्ता के संज्ञान में लाने के बाद क़ानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ा। करीबन तीन महीना पहले केस रजिस्टर्ड हुआ था।

पुलिस ने दो नाबालिग किशोरियों को राजस्थान से मुक्त कराया था। एक नाबालिग किशोरी की शादी जबरन अधेड़ व्यक्ति से करा दी गई थी। राजस्थान, जयपुर के लीला राम नामक व्यक्ति किशोरी को खरीदने के बाद शादी कर ली थी। कछार पुलिस राजस्थान पुलिस की मदद से लीला राम को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर असम ले आई है। कछार पुलिस दो महिलाएं, रुपाली दत्ता और गंगा गंजू की तलाश कर रही थी। रूपाली दत्ता पकड़ ली गई जबकि गंगा गंजू की खोजबीन जारी है।

उनपर बागान की नाबालिग किशोरियों को बहला फुसलाकर बाहरी राज्यों में ले जाकर बेचने का आरोप है। कछार पुलिस ने हालही में खुलासा किया था कि रूपाली दत्ता और गंगा गंजू ऊपरी असम, निचले असम और मध्य असम के विभिन्न लोगों के साथ लगातार संपर्क में हैं, खासकर चाय बागान क्षेत्र में। पूरे असम राज्य में उनके और अन्य सह-सहयोगियों द्वारा मानव तस्करी का एक बड़ा नेटवर्क चलाया जा रहा है।

बताते चलें कि कछार पुलिस ने पिछले महीने असम से बाहर राजस्थान से दो नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया था। लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर ले जाया गया था और बेच दी गई। इनमें से एक एक लड़की की शादी अधेड़ उम्र वाले व्यक्ति से करा दिया गया। पुलिस ने राजस्थान, मानपुरा के 49 वर्षीय लीला राम को गिरफ्तार किया है, उसपर मानव तस्कर से लड़की खरीदने और शादी करने का आरोप है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles