शोभायत्रा में सिलचर के विधायक दीपायन चक्रवर्ती भी हुए सम्मिलित।
पूरे देश के साथ सिलचर में भी हनुमान जन्मोत्सव का पालन किया गया। शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। गाजे – बाजे के साथ निकली शोभायात्रा में सुंदर झांकी नज़र आई। झांकी में राम परिवार, हनुमान जी और भगवन शिव दिखाई दिए। शोभायात्रा में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया।
महिलाओं और बच्चों की भी उपस्थिति दर्ज की गई। सिलचर के श्री श्री तारापुर हनुमान धाम सेवा समिति मंदिर, तुलापट्टी स्थित नरसिंह अखाड़ा और रंगीरखाड़ी के गोपाल अखाड़ा में आदर्श भक्त मंडल द्वारा हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। शोभायात्रा दो स्थानों से निकली। पहली शोभायात्रा श्री श्री तारापुर हनुमान धाम सेवा समिति मंदिर से जबकि दूसरी नरसिंह अखाड़ा निकली।
शहर के पार्क रोड में दोनों संयुक्त होकर पुरे शहर की परिक्रमा कर वापस अपने गंतव्य स्थान लौट गए। जय श्री राम के नारों से समूचा शहर गूंज उठा। शोभायात्रा में स्थानीय विधायक दीपायन चक्रवर्ती भी सम्मिलित हुए और सभी को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी। मालूम हो कि इसके पूर्व मंदिर में विशेष – पूजा अर्चना और हवन कार्य संपन्न हुआ। हनुमान जी को सवामणी का भोग लगाया गया।
बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे भक्तगण पूजा – पाठ और हवन में सम्मिलित हुए। शोभायात्रा के बाद महाप्रसाद का वितरण हुआ। दोपहर एक बजे से शाम तक महाप्रसाद लोगों ने ग्रहण किया। देर शाम तक भजन संध्या का आयोजन किया गया।
श्री श्री तारापुर हनुमान धाम सेवा समिति के अध्यक्ष उदय शंकर गोस्वामी ने मीडिया के साथ बातचीत में श्री हनुमान जयंती के सन्दर्भ जानकारी साझा की। उन्होंने श्री श्री तारापुर हनुमान धाम सेवा समिति के सचिव शिव कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष विकास पटेल, विपिन साहनी सहित समिति के कार्यकारिणी सदस्य डॉ. रंजन सिंह, तारकेश्वर सिंह, संत लाल सिंह, बीरेंद्र सिंह, मुकेश सिंह, अरविंद सिंह, रामस्वार्थ सिंह, मदन सिंह, डॉ. केके सिंह, कृष्ण मुरारी सिंह, लाला बाबू सिंह, राजेश सिंह ( लाडू ), रवि गोस्वामी, अरुण कुमार महतो, उपेंद्र सिंह, बिजन राय, गणेश सिंह, पंकज चौधरी, मनोज सिंह, राजकुमार सिंह, राजीव सिंह, रमा सिंह, चंद्रशेखर सिंह और विपिन सिंह आदि ने सफल आयोजन में भूमिका निभाई।
वहीं आदर्श भक्त मंडल की ओर से शोभायात्रा में हरीश काबरा, पवन राठी, हनुमान प्रसाद जैन, सुरेंद्र कोठरी, गोविंद मुंदड़ा आदि की मौजूदगी रही। विभिन्न संगठनों ने पानी, शीतल पेयजल और जूस पिलाया गया।
योगेश दुबे