Saturday, April 19, 2025

असम के पूर्व मंत्री, श्रमिक नेता स्वर्गीय दिनेश प्रसाद ग्वाला की मनाई गई 12वीं पुण्यतिथि 

दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि 

असम के पूर्व मंत्री तथा बराक घाटी के चाय श्रमिक नेता स्वर्गीय दिनेश प्रसाद ग्वाला की 12वीं पुण्यतिथि मनाई गई। उनके पुण्यतिथि पर लोगों ने उन्हें याद किया और उनकी जीवनी, अवदानों पर चर्चा की। पैलापुल स्थित निवास, लखीपुर क्रीड़ा संघ कार्यालय और बराक चाय श्रमिक यूनियन में स्वर्गीय दिनेश प्रसाद ग्वाला को याद किया गया। उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।

लखीपुर के पैलापुल निवास पर स्वर्गीय दिनेश प्रसाद ग्वाला के पुत्र जयदीप ग्वाला ने प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सेनाहाल सिंह, कल्याण चन्द्र दे, प्रदीप दे, कुनाल दुबे, प्रणब आचार्य, निमु तांती, देवव्रत पाल, रबींद्र सिंह सहित अन्य ने श्रद्धांजलि दी ग्वाला परिवार के अन्य कई सदस्यों की भी उपस्थिति रही। स्वर्गीय दिनेश प्रसाद ग्वाला के पुत्र तथा बराक चाय श्रमिक यूनियन के वर्तमान महासचिव व पूर्व विधायक राजदीप ग्वाला ने फ़ोन पर मीडिया को बताया कि उन्हें समाज से जुड़े रहने,जन सेवा करने की प्रेरणा उनके पिता से मिली है। चाय बागानों के श्रमिकों के हक़ की लड़ाई लड़ने वाले अपने पिता के पदचिन्हों का अनुसरण कर रहे हैं।

वहीं बराक चाय श्रमिक यूनियन कार्यालय में भी पूर्व महासचिव, पूर्व मंत्री एवं श्रमिक नेता स्वर्गीय दिनेश प्रसाद ग्वाला की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। स्वर्गीय दिनेश प्रसाद ग्वाला की 12वीं पुण्यतिथि पर बराक चाय श्रमिक यूनियन कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सर्वप्रथम स्वर्गीय दिनेश प्रसाद ग्वाला के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई।

बैठक में यूनियन के सलाहकार बोर्ड के सदस्य डॉ. संतोष रंजन चक्रवर्ती, सह साधारण सम्पादक रवि नुनिया व बाबुल नारायण कानू, सचिव सुरेश बडाइक, सह सचिव दुर्गेश कुर्मी तथा कार्यकारी समिति के आमंत्रित सदस्य देवाशीष कानू ने स्वर्गीय ग्वाला के समाज के प्रति विभिन्न योगदानों का उल्लेख किया तथा चाय समुदाय और चाय युवा समाज के कल्याण के लिए उनके द्वारा उठाए गए कदमों की विस्तृत जानकारी दी।

बैठक में पीयूष कांति नाथ, धर्म राज ग्वाला, उषा सिंह, संजू ग्वाला, उदित चौबे, मधुमिता पाटोआ, जीसु देव, शिवचरण रविदास, रूपा सिंह, राहुल कानू, अजय ग्वाला, शंकू भोष्टी, श्यामल री, विवेक कर्मकार, गैरीक नाथ उपस्थित थे।.बैठक के अंत में दिवंगत आत्मा की शांति एवं सद्गति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया। संचालन बाबुल नारायण कानू ने किया। यूनियन के सह – साधारण संपादक रवि नुनिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी इसकी जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles