Photo
पैलापुल, कछार – पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, पैलापुल, कछार में 3 असम बटालियन एनसीसी, सिलचर के नव नियुक्त कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सौरभ चमोली एवं सुबेदार मेजर दान बहादुर ने विद्यालय का भ्रमण किया। इस अवसर पर विद्यालय के 48 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया और पूरे उत्साह एवं अनुशासन के साथ मार्च पास्ट करते हुए अतिथियों का भव्य स्वागत किया। कैडेट्स ने सलामी देकर अपने नए कमांडिंग ऑफिसर का अभिनंदन किया।
विद्यालय के मुख्य द्वार पर प्राचार्य विश्वास कुमार राणा एवं एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर विकास कुमार उपाध्याय ने पुष्पगुच्छ भेंट कर दोनों अतिथियों का स्वागत किया। इसके पश्चात कर्नल चमोली ने विद्यालय परिसर का अवलोकन किया और शैक्षणिक व सह-शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विद्यालय की अनुशासित और शैक्षणिक दृष्टिकोण से समर्पित वातावरण की सराहना की।
एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कर्नल चमोली ने राष्ट्रीय कैडेट कोर के महत्व, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र सेवा की भावना पर प्रकाश डाला। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि एनसीसी न केवल एक प्रशिक्षण संगठन है, बल्कि यह जीवन में आत्मविश्वास, देशभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करता है। उन्होंने कहा कि वे भविष्य में विद्यालय से जुड़ी एनसीसी गतिविधियों को और सशक्त बनाने के लिए कृतसंकल्पित हैं।
विद्यालय के प्राचार्य विश्वास कुमार राणा ने कमांडिंग ऑफिसर को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके आगमन से विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स को नई ऊर्जा और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है। एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर श्री विकास कुमार उपाध्याय ने भी कैडेट्स की मेहनत और अनुशासन की सराहना की।
यह दौरा न केवल कैडेट्स के लिए एक प्रेरणास्पद क्षण था, बल्कि यह विद्यालय के लिए भी एक गौरवपूर्ण अवसर रहा। बच्चों में अपने नए कमांडिंग ऑफिसर से मिलकर अत्यंत उत्साह और गर्व देखा गया। विद्यालय परिवार ने आशा व्यक्त की कि ऐसे प्रेरणादायक दौरे भविष्य में भी होते रहेंगे, जिससे छात्र-छात्राओं को नई दिशा मिलेगी।