Friday, April 25, 2025

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, पैलापुल कछार में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन समारोह

Photo

कछार जिले के पैलापुल पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, पैलापुल कछार में 24 अप्रैल 2025 को संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन समारोह अत्यंत उल्लास और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। असम, त्रिपुरा और मिज़ोरम राज्यों के 17 नवोदय विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने इस आयोजन में भाग लिया, जिससे विद्यालय परिसर एक जीवंत और ऊर्जा से भरपूर वातावरण में बदल गया।

समारोह की शुरुआत परंपरागत दीप प्रज्वलन और नवोदय प्रार्थना गीत के साथ हुई। इस शुभ अवसर पर विद्यालय की कक्षा 12वीं की मानविकी संकाय की छात्रा रीना नाथ ने योग नृत्य  का अत्यंत सुंदर प्रदर्शन किया। उनके इस विशेष प्रस्तुति ने दर्शकों को न केवल भावविभोर किया, बल्कि शारीरिक और मानसिक संतुलन के महत्व को भी रेखांकित किया। मुख्य अतिथि के रूप में दीवान चाय बागान के जनरल मैनेजर संजय उपमान उपस्थित रहे। उन्होंने अपने प्रेरणात्मक उद्बोधन में छात्रों से कहा, “काम ऐसे करो कि लोग कहें – मैं तुम्हारे जैसा बनना चाहता हूँ।” उनके शब्दों ने छात्रों को मेहनत, ईमानदारी और आत्मविश्वास के साथ जीवन में आगे बढ़ने की दिशा में प्रेरित किया।

विद्यालय के प्राचार्य विश्वास कुमार राणा ने सभी प्रतिभागी विद्यालयों का स्वागत करते हुए अपने ओजस्वी भाषण में कहा कि, “खेल केवल प्रतियोगिता नहीं, यह जीवन का अभ्यास है – अनुशासन, समर्पण और सहिष्णुता का।” उनके द्वारा ही इस संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया गया। इसके बाद विभिन्न विद्यालयों की टुकड़ियों द्वारा आयोजित मार्च-पास्ट ने समारोह को एक अनुशासित और गौरवपूर्ण आयाम प्रदान किया।

इस वर्ष की संकुल स्तरीय प्रतियोगिता के मार्च पास्ट का नेतृत्व विद्यालय के स्कूल कप्तान गईसूक रोंगमई ने किया। शपथ ग्रहण समारोह में सभी प्रतिभागियों ने खेल भावना, निष्पक्षता और समर्पण की शपथ ली। समारोह में विद्यालय के शिक्षकगण, अभिभावक, स्थानीय गणमान्य नागरिक और विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। सभी ने इस आयोजन की सराहना की और नवोदय विद्यालय संगठन द्वारा छात्रों को मंच देने की इस पहल की प्रशंसा की। समारोह के अंत में सभी प्रतिभागियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई एवं सांस्कृतिक आदान-प्रदान का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ, जिससे आपसी सौहार्द और भाईचारे की भावना और प्रगाढ़ हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles