Photo
नशीले पदार्थों के परिवहन खिलाफ कछार पुलिस का अभियान जारी है। इस क्रम में कछार पुलिस ने मंगलवार की शाम एक विशेष इनपुट पर सिलचर के सालछपरा इलाके में अभियान चलाया।
पुलिस अधीक्षक नुमाल महत्ता ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि एक रोका गया और तलाशी के दौरान वाहन के अंदर बनाए गए गुप्त कक्ष में 72 साबुन की डिब्बियों में 847 ग्राम हेरोइन और 4.035 किलो आफिम के चार पैकेट बरामद हुआ। इस सिलसिले में दो लोग पकड़े गए।
पकड़े गए लोगों की पहचान मणिपुर के विष्णुपुर जिले के मो• अमो खान (47) और मंत्रिपुखुरी, इंफाल ईस्ट के निवासी मो• सलीम (28) के रूप में हुई। जब्त प्रतिबंधित ड्रग्स की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 4.5 करोड़ बताया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मादक पदार्थ को मणिपुर के चुराचांदपुर से अवैध रूप से लाया गया है।
मामले की आगे की जांच जारी है। राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने कछार पुलिस की इस अभियान की सराहना की।