File Photo
असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने बताया कि पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर, भारत में रहकर पाकिस्तान का पक्ष लेने के आरोप में 2 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। असम में अब तक इस तरह के मामलों में गिरफ्तार किये गये लोगों की कुल संख्या 45 हो गयी है।
मुख्यमंत्री शर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा, गिरफ्तार किये गये लोगों की परहचान सोनितपुर निवासी साजिद अहमद और ग्वालपाड़ा निवासी रोजन अली के रूप में हुई है। भारतीय भूमि में रहकर पाकिस्तान का पक्ष लेने वाले देशद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई जारी। अब तक 45 देशद्रोहियों को जेल भेजा जा चुका है। हम और भी लोगों की तलाश कर रहे हैं। एजेंसी