Photo
कछार पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरी हुई बाइक और संदिग्ध चोरों का पता लगा लिया। एक काली – नीली और काली व लाल कलर पल्सर चोरी हुई थी। पहली बांसकांदी, गोविंदपुर रोड से और दूसरी उज्जंतरपुर से चुराई गई थी।
कछार पुलिस ने तुरंत जांच की और मामले के संबंध में दो संदिग्ध व्यक्तियों की गिरफ्तारी की। पुलिस जांच जारी है।