Purvottar Halchal
असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने बताया है कि सोशल मीडिया पर ‘पाकिस्तान समर्थक’ बयान देने के आरोप में असम पुलिस ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान नसीम उद्दीन लश्कर, आरिफ रहमान और अबुबिन मिराज उद्दीन एस.के के तौर पर हुई है।
इनमें से लश्कर को कछार जिले से और रहमान व उद्दीन एस.के. को धुबरी जिले से हिरासत में लिया गया है। अब तक 48 लोगों को पाकिस्तान समर्थक बयानों के लिए गिरफ्तार किया जा चुका है। मुख्यमंत्री डॉ. शर्माने कहा, “अब तक देशद्रोही हरकतों के लिए 48 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।”
उन्होंने का कि इन गिरफ्तार हुए लोगों में एक फेमस नाम एआईयूडीएफ (ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट) के विधायक अमीनुल इस्लाम का है। अमीनुल इस्लाम, जो असम की धिंग विधानसभा सीट से विधायक हैं, उन्हें 1 मई को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर एक विवादित बयान दिया था, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी।
विवाद बढ़ता देख एआईयूडीएफ चीफ बदरुद्दीन अजमल ने अमीनुल इस्लाम के बयान से खुद को अलग कर लिया है। उन्होंने कहा,एआईयूडीएफ सरकार के साथ है। आतंकियों का कोई धर्म नहीं होता और जो आतंक फैलाते हैं वे इस्लाम के खिलाफ हैं।