Wednesday, May 14, 2025

मायुमं, सिलचर शाखा द्वारा ‘अमृत धारा” प्रकल्प के अंतर्गत जानीगंज पाठशाला में वाटर फिल्टर की स्थापना, दो स्टैंड पंखे भी दिए गए 

  • मायुमं का यह प्रयास समाज के प्रति उसकी संवेदनशीलता एवं सेवा भावना का प्रतीक

मारवाड़ी युवा मंच ( मायुमं ), सिलचर शाखा ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए “अमृत धारा” प्रकल्प के अंतर्गत पार्क रोड स्थित जानीगंज पाठशाला में एक जल शुद्धिकरण यंत्र (वाटर फिल्टर) स्थापित किया। इस विद्यालय में केजी से कक्षा 5 तक के 60 से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, जिनके लिए यह स्वच्छ पेयजल सुविधा अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती इंद्राणी भट्टाचार्जी ने मंच के इस पुनीत कार्य की भूरी-भूरी सराहना करते हुए कहा कि यह प्रयास बच्चों के स्वास्थ्य और स्वच्छ जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर मंच  द्वारा स्कूल को 2 स्टैंड पंखे भी दिए गए, जिसमें से निवर्तमान अध्यक्ष मनोज सोनावत द्वारा विद्यालय को एक स्टैंड पंखा भेंट किया गया। जिससे गर्मी के मौसम में विद्यार्थियों को राहत मिल सकेगी।

इस सामाजिक एवं मानवीय सेवा कार्य में मंच के अध्यक्ष विवेक जैन, निवर्तमान अध्यक्ष मनोज सोनावत, मंडल-I के उपाध्यक्ष हरीश काबरा, शाखा के उपाध्यक्ष जितेंद्र राठी, पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच की कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती सोनिया बागड़ा, शाखा मंत्री विशाल सांड, संयुक्त सचिव रोहित दफ्तरी एवं अमृत धारा प्रकल्प संयोजक सुमित सुराना की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इसके साथ ही कार्यकारिणी सदस्य सतीश काबरा एवं दिनेश सैन ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मायुमं का यह प्रयास समाज के प्रति उसकी संवेदनशीलता एवं सेवा भावना का प्रतीक है। मंच भविष्य में भी इसी प्रकार जनहित एवं समाजोत्थान के कार्यों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाता रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles