Monday, May 19, 2025

ऑपरेशन रक्त : मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन, मारवाड़ी सम्मेलन, सिलचर, मायुमं, टाइटंस, समृद्धि, उदय और लखीपुर शिखर के संयुक्त प्रयास  

  • कुल “127 यूनिट” रक्त का संग्रहण किया गया
  • शिविर न केवल रक्त की कमी को दूर करने की दिशा में एक प्रभावी कदम रहा

पूरा न्यूज़ सुनिए

सिलचर में एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया। मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी युवा मंच ( मायुमं ) की चारों शाखाएं, मारवाड़ी युवा मंच, टाइटंस, सिलचर, समृद्धि शाखा, सिलचर, उदय शाखा और लखीपुर शिखर शाखा के संयुक्त प्रयासों से 18 मई, दिन रविवार को सिलचर के जैन भवन में “आपरेशन रक्त” नामक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जो कि सफल, सुव्यवस्थित और प्रेरणादायक आयोजन रहा।

सिलचर के विधायक दीपायन चक्रवर्ती भी शिविर पहुंचे और रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित किया। समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिसके परिणामस्वरूप कुल “127 यूनिट” रक्त का संग्रहण किया गया। वहीं सुरेंद्र जैन ने 110वीं बार रक्तदान कर युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। रक्तदान करने वालों को सम्मेलन की तरफ से सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए।

यह शिविर न केवल रक्त की कमी को दूर करने की दिशा में एक प्रभावी कदम रहा, बल्कि यह सेवा, सामाजिक जागरूकता और सहयोग की भावना को भी सशक्त करने वाला रहा। इस विशेष अवसर पर सिलचर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ भास्कर गुप्ता की उपस्थिति रही। मारवाड़ी सम्मेलन, सिलचर के अध्यक्ष मूलचंद वैद सहित मायुमं एवं समृद्धि, टाइटंस, उदय और लखीपुर शिखर शाखा के पदाधिकारी एवं सदस्यों की भी उपस्थित रहे। इनके साथ-साथ शहर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों, सामाजिक संस्थाओं और युवाओं की सक्रिय भागीदारी ने इस कार्यक्रम की सफलता में चार चाँद लगा दिए।

पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच मंडल-I के उपाध्यक्ष हरीश काबरा, कार्यकारिणी सदस्य धीरज जैन एवं श्रीमती सोनिया बगड़ा, तथा संस्था के स्थायी आमंत्रित सदस्य ललित बोथरा ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन को गौरवान्वित किया। विधायक दीपायन चक्रवर्ती ने मंच द्वारा किए जा रहे सेवाभावी कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की। रक्तदान, निस्संदेह, मानवता की सबसे बड़ी सेवा है।

यह किसी जीवन को बचाने का माध्यम ही नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार और संवेदनशील समाज की पहचान भी है। “ऑपरेशन रक्त” जैसे आयोजन न केवल समाज को संगठित करते हैं, बल्कि सेवा, एकता और जागरूकता का जीवंत उदाहरण भी प्रस्तुत करते हैं। मारवाड़ी समाज का यह समर्पित और संयुक्त प्रयास निश्चित रूप से एक अनुकरणीय आदर्श स्थापित करता है, जो आने वाली पीढ़ियों को सेवा-पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा देता रहेगा।

इस मौके पर मनोज सोनावत, कबिता लुनावत, विवेक जैन, प्रतीक सांड, अमित वर्दिया, सौरभ भुरा, पवन जैन, गट्टू सुराणा, अरिहंत कुमार गुलगुलिया, राहुल हीरावत, मयंक सुराणा, हेमंत विनायक आदि की उपस्थिति एवं शिविर सफलता में सहयोग रहा।

योगेश दुबे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles