Wednesday, December 25, 2024

संदिग्ध हेरोइन के साथ एक महिला सहित दो बंदी

 

सिलचर। नशीले पदार्थों की तस्करी एवं उसके अवैध परिवहन के खिलाफ कछार पुलिस का अभियान जारी है। एक विशेष इनपुट पर चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस ने 176 ग्राम संदिग्ध हेरोइन जब्त किया है। इस सिलसिले में एक महिला सहित दो को पकड़ा गया है।

जिले के पुलिस अधीक्षक नुमाल महत्ता ने बताया कि प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने असम को नशा मुक्त राज्य बनाने के सपने को सार्थक करने के क्रम में कछार पुलिस अपने अभियान को जारी रखा है। पुलिस के मुताबिक नेशनल हाइवे, सोईद्पुर, द्वितीय खंड में एक कार ( एएस AS06 बी 4739 ) को रोका गया और तलाशी ली गई।

कार की गहन तलाशी के दौरान पुलिस दल ने कुल 15 साबुन की डिब्बियां बरामद की। सीट के नीचे छिपाकर रखे गए साबुन की डिब्बियों में लगभग 176 ग्राम हेरोइन पावडर होने का संदेह है। सोईद्पुर तृतीय खंड निवासी चालक नज़रुल इस्लाम और सुल्ताना बेगम लस्कर को पुलिस ने तस्करी के सिलसिले में धरा है। आगे की क़ानूनी कार्रवाई जारी है। जब्त हेरोइन की कीमत लगभग 88 लाख रुपए आंकी गई है।

 

Popular Articles