Wednesday, April 23, 2025

कछार जिले में ‘पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत अब तक 32 लोगों के घरों में लगाए गए रूफटॉप सोलर पैनल

  • जिला आयुक्त रोहन कुमार झा ने आज किया कई सोलर पैनल का उद्घाटन 
  • असम पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड और पंजीकृत वेंडर आराध्या इंटरप्राइज के सहयोग और सक्रियता से इस योजना को धरातल पर क्रियान्वित किया जा रहा

कछार जिले में ‘पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत अब तक 32 लोगों के घरों में रूफटॉप सोलर पैनल लगाए गए हैं। लगभग आठ हज़ार आवेदन आए हुए हैं। जिला आयुक्त रोहन कुमार झा ने आज कई सोलर पैनल का उद्घाटन किया। एपीडीसीएल सहित पंजीकृत वेंडर आराध्या एंटरप्राइज के माध्यम से कार्य में सक्रियता आई है। इस योजना के तहत ‘मॉडल सौर गांव’ के क्रियान्वयन पर बल दिया जा रहा है। जिले के आयुक्त रोहन कुमार झा ने उपरोक्त योजना के तहत घरों में दिए गए कनेक्शन का उद्घाटन किया। योजना के घटक ‘मॉडल सौर गांव’ के अंतर्गत जिले में एक मॉडल सौर गांव बनाने पर जोर दिया गया है।

इसका लक्ष्य सौर ऊर्जा को अपनाने को बढ़ावा देना और ग्रामीण समुदायों को अपनी ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने में आत्मनिर्भर बनाना है। इसके अलावा छतों पर लगने वाले सौर संयंत्रों की क्षमता की हिस्सेदारी बढ़ाना और आवासीय घरों को बिजली उत्पादन के लिए सशक्त बनाना है। राज्य में असम पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड और पंजीकृत वेंडर आराध्या इंटरप्राइज के सहयोग और सक्रियता से इस योजना को धरातल पर क्रियान्वित किया जा रहा है। जिला आयुक्त रोहन कुमार झा ने धोलाई विधानसभा क्षेत्र के असम – मिजोरम सीमा पर स्थित हवाईतांग के नज़दीक बर्मन बहुल गांव और पानीभरा इलाके में ‘पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत दिए गए कनेक्शन का औपचारिक उद्घटान जिला आयुक्त ने की।

उन्होंने कहा कि कम बजट में 200 यूनिट तक बिजली प्राप्त होगा। सिस्टम के लिए एपीडीसीएल के माध्यम से आवेदन करना होगा और पंजीकृत वेंडर इस कार्य के लिए उपलब्ध है। पांच वर्ष का वारंटी भी है। सरकार किलोवाट के हिसाब से सब्सिडी भी दे रही है। जिला आयुक्त झा ने कहा कहा कि दो किलोवाट का सिस्टम लाभकारी है। मध्यम वर्गीय एवं निम्न वर्गीय के लिए यह योजना उत्तम है। कछार जिले में लगभग आठ हज़ार लोगो ने आवेदन किया है। 32 लोगों के घरों में सौर ऊर्जा के उपयोग के लिए सिस्टम स्थापित किया जा चुका है। वहीं आराध्या इंटरप्राइज के प्रमुख विप्लव रॉय इस योजना से जुडी जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में बिजली बचाने की दिशा में सौर ऊर्जा एक बेहतर विकल्प है। अलग – अलग किलोवॉट के रूफटॉप सोलर प्लांट की लागत और बचत से जुड़ी जानकारी भी दी।

Popular Articles