-
इतिहास के सबसे क्रूर प्रकरण के दौरान अमानवीय पीड़ाओं का सामना करने वाले, जीवन खो देने वाले और बेघर हो जाने वाले लाखों लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की
देश के अन्य हिस्सों के साथ यहां कछार जिले में भाजपा ने ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर ‘मौन पद यात्रा’ की। मालूम हो कि 15 अगस्त 1947 को मिली आजादी से एक दिन पहले हुए भारत के विभाजन और उस त्रासदी में मारे गए एवं पीड़ित लाखों लोगों की याद में भाजपा 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मना रही है।
सिलचर शहर में आयोजित मौन पद यात्रा के दौरान सांसद परिमल शुक्लवैद, विधायक कौशिक रॉय, विधायक दीपायन चक्रवर्ती, पूर्व सांसद डॉ. राजदीप रॉय, जिला भाजपा के अध्यक्ष बिमलेंदु राय सहित अन्य भाजपा नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही।
भाजपा नेताओं ने इतिहास के सबसे क्रूर प्रकरण के दौरान अमानवीय पीड़ाओं का सामना करने वाले, जीवन खो देने वाले और बेघर हो जाने वाले लाखों लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस उन्हें उन लोगों की पीड़ा और संघर्ष की याद दिलाता है, जिन्हें विस्थापन का दंश झेलने को मजबूर होना पड़ा। उल्लेखनीय है भाजपा देश के सभी राज्यों इस दिवस पर शहीद हुए बलिदानियों को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर सादर नमन किया।