Tuesday, April 22, 2025

मेघालय में तीन महिला सहित चार बांग्लादेशी पकड़े गए

  • दो मददगारों को भी दबोचा गया

मेघालय में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिए बीएसएफ के लिए चुनौती बन गए हैं। एक बार फिर सीमा पार करते वक्त बांग्लादेशी नागरिक धरे गए हैं। बीएसएफ के मेघालय फ्रंटियर के अंतर्गत तैनात जवानों ने अवैध घुसपैठ को नाकाम करते हुए तीन महिलाओं सहित चार बांग्लादेशियों को पकड़ा है।

Advertisement

 

ईस्ट जयंतिया हिल्स जिले में सीमावर्ती क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश को बल ने  नाकाम किया । दो भारतीय मददगारों को भी दबोचा गया । ये अवैध बांग्लादेशियों को घुसपैठ कराने में सहयोग कर रहे थे। बीएसएफ के पीआरओ द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी गई।

भारत-बांग्लादेश सीमा पर अवैध पारगमन और तस्करी गतिविधियों को रोकने के अपने निरंतर प्रयासों में बीएसएफ ने अपने सीमा नियंत्रण उपायों को मजबूत किया है और ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए बहु-स्तरीय वर्चस्व रणनीति अपनाई है। पकड़े गए अवैध बांग्लादेशी नागरिकों और उनके भारतीय साथियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है।

योगेश दुबे Yogesh Dubey

 

Popular Articles