Monday, December 23, 2024

अठारह हज़ार याबा टेबलेट्स और दो किलोग्राम क्रिस्टल मेथमफेटामाइन बरामद 

  

“पकड़े गए लोगों की पहचान गुवाहाटी गड़चुक के सूरज छेत्री ( 25 ) और करीमगंज, पाथरकांदी के हातीखीरा चाय बागान निवासी मोंगलजीत राजकुमार के रूप में की गई।”

नशीले पदार्थों के परिवहन खिलाफ कछार पुलिस का अभियान जारी है। इस क्रम में असम – मणिपुर सीमा से सटा लखीपुर थाना अंतर्गत इलाके में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

Advertisement

पुलिस ने 18000 ( अठारह हज़ार ) प्रतिबंधित याबा टेबलेट्स और दो किलोग्राम क्रिस्टल मेथमफेटामाइन बरामद किया। पुलिस इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मालूम हो कि एक विशेष इनपुट के आधार पर अभियान चलाया गया। लखीपुर पुलिस थाना के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत बांसकांदी एक ट्रक की तलाशी ली गई।

गहन तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने गुप्त कक्षों में छुपाए गए  नशीले पदार्थों को जब्त किया गया। पकड़े गए लोगों की पहचान गुवाहाटी गड़चुक के सूरज छेत्री ( 25 ) और करीमगंज, पाथरकांदी के हातीखीरा चाय बागान निवासी मोंगलजीत राजकुमार के रूप में की गई। बरामद खेप मणिपुर के इम्फाल से अवैध रूप से लाए गए थे। मामले की आगे की जांच जारी है।

योगेश दुबे 

 

Popular Articles