- सुविख्यात गायक राहुल गहरवार ने अपने भजनों से समां बांध दिया
- गायक परवेश बोथरा ने बहुत ही मधुर भजनों से माहौल को भक्तिमय बना दिया
शहर के एनएन. दत्ता रोड के अरिहंत अपार्टमेंट में स्थित बालाजी मंदिर में रविवार को हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। सुबह हवन-पूजन हुआ जिसमे मुख्य यजमान अशोक कुमार जी व श्रीमती ममता देवी सिंघी सह गुवाहाटी से 11 भक्तों ने हवन में भाग लिया।
हवन के पश्चात सवामणी का भोग लगाया गया। शाम को सुंदरकांड पाठ किया गया और उसके बाद भजन संध्या का आयोजन हुआ। सिलचर के गायक परवेश बोथरा ने बहुत ही मधुर भजनों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। भजनों पर लोग जमकर थिरके। कलकत्ता से पधारे सुविख्यात गायक राहुल गहरवार ने अपने भजनों से समां बांध दिया।
उपस्थित भक्तों ने भजनों का आनंद लिया व मस्ती में झूमे। भजनों के पश्चात लगभग 600 से अधिक भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। राजेश गुलगुलिया ने इसकी जानकारी दी।