Monday, December 23, 2024

चाय बागानों में दिए जाने वाले बोनस समेत अन्य मुद्दे को लेकर करीमगंज जिला आयुक्त मुख्यालय में हुई महत्वपूर्ण बैठक

 

  • 25 सितंबर से पूर्व बोनस देने की मांग
  • चाय बागानों में दुर्गा पूजा के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था और शराब की दुकानों के बंद रखने की मांग की गई

दुर्गोत्सव पूर्व चाय बागानों में दिए जाने वाले बोनस समेत अन्य मुद्दे को लेकर गत कल सोमवार को करीमगंज जिला आयुक्त मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिले के जिला आयुक्त मृदुल यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में श्रम विभाग के सहायक श्रम आयुक्त, एक्सरसाइज सुपरिटेंडेंट ,विभिन्न श्रमिक यूनियन के प्रतिनिधि, बागान मालिक संस्था सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति रही।

इस बैठक में 25 सितंबर से पूर्व शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से बोनस भुगतान हो जाने के साथ – साथ चाय बागानों में दुर्गा पूजा के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था और शराब की दुकानों के बंद रखने की मांग की गई। जिला आयुक्त यादव ने भरोसा दिलाया चाय बागानों के हित में उचित आदेश दिए जा चुके हैं। चर्चा समय श्रमिक संगठनों की तरफ से मैक्सिमम यानी 20 प्रतिशत बोनस देने की बात कही गई।

Advertisement

 

भारतीय चाय मज़दूर संघ की ओर से महासचिव कंचन सिंह, सहायक सचिव रंजीत साहू जबकि बराक चाय श्रमिक यूनियन की तरफ से बाबुल नारायण कानू, सुरेश बड़ाइक और दुर्गेश कुर्मी की मौजूदगी रही। भारतीय चाय मज़दूर संघ ने श्रमिकों के हितों से जुड़े विषयों को चर्चा के दौरान उठाया। मैक्सिमम बोनस, समस्त पूजा पंडालों में पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती, रात में पेट्रोलिंग बढ़ाने, देशी शराब की बिक्री पर रोक लगाने जैसे अनेक मुद्दे को रखा।

बोनस के संबंध में भी बात रखा गया। कहा गया, कि पिछली बार जितना बोनस दिया गया था, इस बार पांच प्रतिशत बढ़ाकर दिया जाए। चाय मज़दूर संघ की ओर से एक महत्वपूर्ण विषय जिला आयुक्त समक्ष रखा है। संघ द्वारा कहा गया कि राज्य में डॉ. हिमंत विश्व शर्मा के नेतृत्व में सरकार चाय बागानों में अच्छा काम कर रही है।

मौजूदा सरकार ने न्यूनतम मज़दूरी बढ़ाकर लागू किया, विभिन्न योजनाओं का लाभ बागान वासियों को मिल रहा, बावजूद बागान प्रबंधन श्रमिकों के सामने ही सरकार की निंदा करते हैं। चाय मज़दूर संघ ने इसकी कड़ी निंदा की। बराक चाय श्रमिक यूनियन ने भी अनेक बिंदुओं को रेखांकित करते बोनस तथा श्रमिक समाज के हितों को लेकर अपनी बात को रखा।

यूनियन द्वारा अपील की गई कि 25 सितंबर से पहले बोनस मिलने से श्रमिक समुदाय बेहतर तरीके से दुर्गा पूजा हर्षोल्लास से मना सकेगा। बागान मालिक पक्ष ने भरोसा दिया है कि बोनस प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से हो जाए इस पर ध्यान दिया जाएगा।

योगेश दुबे

Popular Articles