Monday, April 21, 2025

चिरांग जिले में पति ने पत्नी का सिर काटा:साइकिल से पुलिस स्टेशन लेकर पहुंचा, पड़ोसी बोले- रोज छोटी-छोटी बात पर झगड़ते थे

बितीश हाजोंग नामक व्यक्ति ने कर दी अपनी पत्नी की हत्या 

असम में एक 60 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया। कटा हुआ सिर लेकर साइकिल से पुलिस स्टेशन पहुंचकर सरेंडर कर दिया। घटना 19 अप्रैल की रात को चिरांग जिले में हुई।

पुलिस ने बताया कि आरोपी बितीश हाजोंग ने अपनी पत्नी बैजंती का सिर धारदार हथियार से काटा और फिर साइकिल से पुलिस स्टेशन पहुंचा। उसने साइकिल की बास्केट में पत्नी का कटा हुआ सिर रखा था। पुलिस ने कहा कि आरोपी बितीश दिहाड़ी मजदूर है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी चिरांग जिले के उत्तर बल्लामगुरी का एक दिहाड़ी मजदूर है।उसके और पत्नी के बीच झगड़े होते थे, जिसके चलते बितीश ने पत्नी की हत्या कर दी। एक पड़ोसी ने बताया कि शनिवार रात को बितीश के काम से घर लौटने के बाद दोनों में काफी झगड़ा हुआ था।

दोनों छोटी-छोटी बातों पर हर दिन झगड़ते थे। चिरांग की एएसपी रश्मि रेखा शर्मा ने कहा, ‘हमने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फोरेंसिक विशेषज्ञों ने नमूने एकत्र किए हैं। आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles