Wednesday, April 23, 2025

ड्रग्स के खिलाफ कछार पुलिस का अभियान तेज, चार करोड़ से अधिक कीमत की ड्रग्स बरामद, कई गिरफ्तार 

Photo

नशीले पदार्थों के परिवहन खिलाफ कछार पुलिस ने अभियान तेज कर दिया हैं। इस क्रम में पुलिस ने चार करोड़ रुपए से अधिक कीमत ड्रग्स जब्त किया है। गिरफ्तारियां भी हुई है। जिले के पुलिस अधीक्षक नुमाल महत्ता ने जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की विशेष टीम ने अभियान चलाया। कछार पुलिस ने सिलचर-मिजोरम रोड पर सिलडुबी के पास एक ऑटो रिक्शा ( एएस 11 डीसी 0297) को रोका और 10,000 याबा टैबलेट जब्त किए। इस सिलसिले में धोलाई के बांसगांव के निवासी शाहिद अहमद लस्कर ( 24 ) नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

वहीं एक अन्य अभियान में कछार पुलिस ने ड्रग पेडलर जयदीप दास (30) नामक एक युवक एसएमसीएच के पास स्थित दासपारा इलाके से उसके घर से पकड़ा। कथित तौर पर मोबाइल चोरी के छोटे-मोटे संगठित अपराध में शामिल है। उसे नशे के लत लगी हुई है। चोरी के मोबाइल को नशे के आदी लोगों को हेरोइन के बदले बेचा जाता है। उसके पास से 2 ग्राम संदिग्ध हेरोइन जब्त हुआ है।

520 खाली शीशियां जब्त की गई। दो दिन पहले पुलिस टीम ने सालगंगा नदी आरसीसी. पुल पर 16 नंबर बस्ती के पास से आरोपी सलीम उद्दीन को काटीगोरा के ग्राम-चंडीनगर द्वितीय खंड से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल-10,000 याबा बरामद किए। विधि सम्मत जब्ती एवं आगे की जांच जारी है। तस्करों के खिलाफ कार्रवाई भी जारी है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles