बैठक में प्रतिष्ठित नागरिकों ने कहा, बनना चाहिए
सिलचर शहर में प्रस्तावित एलिवेटेड फ्लाईओवर को लेकर मंथन शुरू हो गया है। एलिवेटेड फ्लाईओवर बने लोग चाहते है। प्रदेश की सरकार भी चाहती है कि सिलचर शहर में फ्लाईओवर का निर्माण हो। बराक घाटी विकास विभाग के मंत्री कौशिक राय और पीडब्ल्यूडी मंत्री कृष्णेंदु पाल की उपस्थिति में कछार जिला आयुक्त कार्यालय में एक बैठक की गई।
मंत्री कौशिक राय ने क्या कहा, आप भी सुनिए।
बैठक बाद मीडिया के साथ बातचीत में मंत्री राय ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा के निर्देशानुसार वह और मंत्री कृष्णेंदु पॉल सिलचर शहर में प्रस्तावित एलिवेटेड कॉरिडोर (रामनगर से ट्रंक रोड और कैपिटल ट्रैवल्स प्वाइंट से रंगिरखारी पॉइंट तक ) पर चर्चा करने के लिए सिलचर शहर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ एक बैठक की। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से बहुमूल्य सुझाव एकत्र किए। शहर के प्रतिष्ठित नागरिकों ने सकारात्मक सुझाव दिए।
इस बैठक में सिलचर के विधायक दीपायन चक्रवर्ती, विधायक निहार रंजन दास, जिला आयुक्त मृदुल यादव, पुलिस अधीक्षक नुमाल महत्ता, पीडब्ल्यूडी विभाग के सचिव व अधिकारियों, गैर सरकारी संगठनों, क्लबों और सिलचर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति रही। उदय शंकर गोस्वामी, अंशु राय, तमाल बनिक, महावीर प्रसाद जैन, मूलचंद वैद, विमलेंदु राय, अवधेश कुमार सिंह आदि ने अपने विचार सुझाव प्रकट किए।
मंत्री राय ने बताया कि सिलचर में जिस प्रकार ट्रैफिक समस्या है, उसके समाधान करने की दिशा में मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा के एलिवेटेड फ्लाईओवर परिकल्पना का लोगों ने स्वागत किया है। एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना को कैसे धरातल पर सार्थक कर सके इस दिशा में जोर दिया गया। एलिवेटेड कॉरिडोर से संबंधित विषयों को रेखांकित कर विधिवत चर्चा हुई है। डीपीआर बन गया है। लगभग 1200 करोड़ के लागत से काम होगा।
जिला प्रशासन को कहा गया इस योजना के लिए लैंड की आवश्यकता कितनी होगी उसपर काम करे। मंत्री ने आगे कहा कि बैठक सकारात्मक रहा। उन्होंने जल्द काम शुरू होने की आशा व्यक्त की। शहर में दो एलिवेटेड फ्लाईओवर बनना प्रस्तावित है। दोनों फ्लाईओवर एक साथ बनेंगे इस बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने मीडिया को बताया कि चर्चा के दौरान लोगों ने एक – एक कर बनाने की राय दी है।
पहले कैपिटल ट्रैवल्स प्वाइंट से रंगिरखारी पॉइंट तक बनने वाले फ्लाईओवर के लिए सुझाव दिए हैं। इस संबंध में आगे विचार किया जाएगा। मंत्री राय ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा स्वयं सिलचर शहर में फ्लाईओवर के लिए इच्छा व्यक्त की है। ऐसे में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
योगेश दुबे