Wednesday, December 25, 2024

मंत्री जयंत मल्लबरुआ ने कहा, धोलाई में भाजपा की होगी रिकार्डतोड़ जीत, कांग्रेस की परंपरा रही है सदैव हिंदू विरोधी

संवाददाता सम्मेलन को संवोधित करते हुए मंत्री जयंत मल्लबरूआ। 

धोलाई विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार थम गया। राज्य के मंत्री जयंत मल्लबरुआ ने यह दावा किया कि धोलाई में भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। पार्टी उम्मीदवार निहार रंजन दास की विजय सुनिश्चित बताया। गत दस दिनों में उनका जो अभाव रहा, उन्हें पूर्ण भरोसा है कि मतदाता भाजपा के पक्ष में मतदान करने वाली है। मालूम हो कि उक्त क्षेत्र में आगामी 13 नवंबर को मतदान है।

कछार के अभिभावक मंत्री जयंत मल्लबरुआ सिलचर भाजपा जिला मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस को हिन्दू बंगाली विरोधी बताया। कांग्रेस की परंपरा ही, सदैव हिंदू विरोधी रही है। हिंदू बंगाली के स्वाभिमान का सम्मान केवल भाजपा ने किया। भाजपा हिंदू बंगाली की भावनाओं का कद्र करती है। बांग्लादेश से प्रताड़ित होकर आए लोगों को नागरिकता देने के लिए नागरिकता संशोधन कानून ( का) भी लाया। कांग्रेस ही थी जो उपरोक्त कानून के खिलाफ खड़ी थी ।

भाजपा हिंदू बंगाली के साथ है। गत दस दिनों में सौ से अधिक रैली की। प्रत्येक जीपी क्षेत्र में चार से अधिक उन्होंने चुनावी सभा की। धोलाई की जनता खुलकर आगे आकर भाजपा का साथ दिया। यह स्पष्ट होता है कि भाजपा ऐतिहासिक और रिकार्डतोड़ जीत हासिल करेगी। मीडिया के सवालों के उत्तर में कहा कि कांग्रेस की जमानत जब्त होगी। यह दावा किया कि क्षेत्र की मुस्लिम मतदाता भी भाजपा उम्मीदवार निहार रंजन दास के पक्ष में मतदान करेगी।

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में वह बोले स्थानीय और बाहरी का मुद्दा उठाकर कांग्रेस को कोई लाभ नहीं होने वाला। भाजपा उम्मीदवार बाहरी नहीं है । भाजपा की नजर में पहले राष्ट्र फिर दल उसके बाद व्यक्ति होता है। मंत्री जयंत मल्लबरुआ ने कांग्रेस पर हल्ला बोलते हुए कहा कि भाजपा में कोई कलह नहीं है। उनकी पार्टी में एकता है। कलह, विवाद सब कांग्रेस में होना बताया।

संवाददाता सम्मेलन में लखीपुर के विधायक कौशिक राय, पार्टी के प्रदेश महासचिव कनाद पुरकायस्थ और जिला अध्यक्ष विमलेंदु राय मौजूद रहे। मालूम हो कि प्रचार के अंतिम दिन सभी जीपी क्षेत्रों में भाजपा की बाइक रैली और पदयात्रा आयोजित हुई।

योगेश दुबे

 

Popular Articles