नवरात्रि के पावन अवसर पर नगांव की माता के नाम से प्रसिद्ध नगांव के कृष्णाश्रम शिव मंदिर स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में आश्विन नवरात्रि के शुभ अवसर पर जय अंबे सत्संग समिति द्वारा नौ दिवसीय भजन कीर्तन एवं धार्मिक कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया।
उक्त कड़ी में नवरात्रि के दौरान मां के तीन भव्य श्रृंगार कराए गए नवरात्र में 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक प्रथम दिन से दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक समिति की सदस्यों द्वारा रोजाना दुर्गा मंदिर प्रांगण में भजनों का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें कांता भरतिया, यशोदा माहेश्वरी, मीना धाणीवाल, मंजू सोभासरिया, सुलोचना तोदी, डिंपल शर्मा, लता शोभासरिया, नीतू पोद्दार, नीता पोद्दार, उमा चौधरी, बबीता शर्मा, द्रौपदी सोभासरिया, तुलसी बंका, रचना बंका, उषा पोद्दार, राजू धानुका, पूर्णिमा मोर, सरला महर्षि, सहित समिति की सभी सदस्याओं ने बढ़ चढ़कर नौ दिन तक माता रानी के भजनों का गुणगान किया।
Advertisement
कार्यक्रम के अंतर्गत महा सप्तमी को 5:15 बजे से महा आरती का विशेष आयोजन किया गया, जिसमें एक सौ से भी अधिक महिलाओं ने हाथों में दीप लेकर माता की आरती की। महा अष्टमी के दिन श्रृंगार के पश्चात माता रानी को सवामणि का भोग लगाया गया एवं दोपहर 3:30 बजे से भजनों का एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
समिति के अध्यक्ष मुकेश पोद्दार ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दे कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी इसी कड़ी में स्थानीय भजन गायक कलाकार सुपन कुमार उपाध्याय, संजय पोद्दार, अमृत रजक, पत्रकार अजय महतो, यतींद्र कुमार उपाध्याय, स्नेहा शर्मा ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दे कर पूरे वातावरण को माता मयी बना दिया इसी दौरान 6 बजे माता को गजरा अर्पण किया गया जिसमें गजरा नृत्य मिहिर तोदी, ध्वनी अग्रवाल नव्यम बजाज, दृष्टि तोदी एवं साथी ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी।
तत्पश्चात समिति की सदस्यों ने नृत्य के माध्यम से माता को चुनरी अर्पित की एवं विशेष रूप से गरबा का आयोजन किया गया। संध्या आरती के साथ विशेष भजन संध्या कार्यक्रम का समापन किया गया। समिति के अध्यक्ष मुकेश पोद्दार ने कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी सदस्याओं, कलाकारों सहित सभी समाज बंधुओं को धन्यवाद दिया है। उक्त नौ दिवसीय कार्यक्रम की समाज के सभी वर्गों ने भूरी भूरी प्रशंसा की है एवं सभी ने कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर अंश ग्रहण किया है। यह जानकारी समिति के अध्यक्ष मुकेश पोद्दार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी गई।
डिंपल शर्मा
Nice 👍
Thank you brother